Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद हादसे के बाद Air India वेंचर ने की ऑफिस पार्टी, डांस का VIDEO वायरल; लोगों में फूटा गुस्सा

अहमदाबाद हादसे के बाद Air India वेंचर ने की ऑफिस पार्टी, डांस का VIDEO वायरल; लोगों में फूटा गुस्सा

AISATS के गुरुग्राम कार्यालय में हुई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं कंपनी ने चार कर्मचारियों को कथित तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 27, 2025 11:24 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 11:24 pm IST
ऑफिस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल।- India TV Hindi
Image Source : X/@THESQUIND ऑफिस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल।

एयर इंडिया के एयरपोर्ट सेवा प्रदाता AISATS के वरिष्ठ अधिकारियों का एक ऑफिस पार्टी में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुखद हादसे के कुछ ही दिनों बाद यह फुटेज सामने आई है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का बढ़ता आक्रोश देख जवाब में AISATS के चार वरिष्ठ कर्मचारियों को कथित तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।

पार्टी की वजह से लोगों में फूटा आक्रोश

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को कथित तौर पर AISATS के गुरुग्राम कार्यालय में शूट किया गया है, जिसमें कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अब्राहम जकारिया को कर्मचारियों के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर डांस की व्यापक रूप से निंदा की गई है, कई लोगों ने इसे असंवेदनशील कहा है, क्योंकि दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवार अभी भी अपने प्रियजनों के शवों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

ऑफिस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

वहीं सोशल मीडिया पर डांस का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स ने कंपनी के नेतृत्व द्वारा दिखाई गई सहानुभूति की कमी की आलोचना की। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले हैशटैग ऑनलाइन ट्रेंड करने लगे, क्योंकि कई लोगों ने मांग की कि AISATS सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।

NDTV द्वारा AISATS के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "AISATS में, हम AI 171 के दुखद नुकसान से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और हाल ही में एक वीडियो में दिखाई देने वाली निर्णय में चूक के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं।" प्रवक्ता ने कहा, "यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है क्योंकि हम सहानुभूति, व्यावसायिकता और जवाबदेही के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।"

AISATS क्या है?

एयर इंडिया SATS (AISATS) एयर इंडिया लिमिटेड और सिंगापुर स्थित SATS लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह भारत भर के प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं प्रदान करता है। विमानन रसद में अग्रणी खिलाड़ी के रूप में कंपनी एयर इंडिया की उड़ानों के लिए सेवाओं के प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे डांस का वीडियो सामने आने का समय और भी विवादास्पद हो जाता है।

एयर इंडिया विमान हादसा

बता दें कि 12 जून को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई। इसके अलावा कुल 29 अन्य लोग भी मारे गए। पिछले हफ्ते, अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) की बरामदगी की पुष्टि की। ब्लैक बॉक्स से घातक दुर्घटना के कारण का पता लगाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement