Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला बयान, आतंकवाद को लेकर कही ऐसी बात

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला बयान, आतंकवाद को लेकर कही ऐसी बात

भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की सहमति बन गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 10, 2025 06:21 pm IST, Updated : May 10, 2025 07:53 pm IST
एस जयशंकर- India TV Hindi
Image Source : PTI एस जयशंकर

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ रहा था। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे। भारत की तरफ से बताया गया है कि शनिवार शाम 5 बजे के बाद से दोनों देशों के बीच किसी प्रकार की लड़ाई नहीं होगी। अब दोनों देशों के सीजफायर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके बताया है कि आतंकवाद पर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा।

सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति: एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा कि पिछले 48 घंटों में, उप राष्ट्रपति वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सीजफायर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी।

आतंकवादी हमले को माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर

इससे पहले भारत ने सरकार ने फैसला किया था कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। यानी के भारत सरकार आतंक फैलाने वाले देश से युद्ध के तरीके से जवाब देगी और आतंक का दंश नहीं सहेगी।

यह भी पढ़ें:

'भारत-पाक ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर जताई सहमति', पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने किया पोस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, जानें दुनिया भर के नेताओं का क्या रहा रिएक्शन

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement