Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने अपने खिलाफ साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब

इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने अपने खिलाफ साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने मंगलवार को अपने खिलाफ साजिश कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 11, 2024 21:57 IST, Updated : Jun 11, 2024 22:02 IST
Rajat Sharma, Conspiracy Against Rajat Sharma, India TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने अपने खिलाफ साजिश कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए मंगलवार को ‘आज की बात’ में कहा, ‘आज मैं सबसे पहले बड़े दुख के साथ , भारी मन से, आपको एक साजिश के बारे में बताना चाहता हूं, जो मेरे साथ हुई। मैं पिछले 44 साल से पत्रकारिता में हूं, पिछले 31 साल से आपने मुझे टीवी पर देखा है, सब जानते हैं मैंने कभी, किसी से, ऊंची आवाज़ में बात नहीं की। कभी किसी का अपमान नहीं किया। मुश्किल से मुश्किल सवाल भी हंसकर, मुस्कुराकर पूछे। हमेशा अपनी बात शालीनता से कही, इसीलिए मुझे आपका इतना प्यार मिला। लेकिन आज सुबह मुझे जब पता चला कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल ने कल रात सोशल मीडिया पर एक झूठा कैंपेन चलाया कि इलेक्शन की काउंटिंग वाले दिन एक लाइव शो में मैंने गाली दी, ये सुनकर मुझे बहुत तकलीफ हुई।'

रजत शर्मा ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में आज तक कभी भी, कहीं भी, किसी को गाली नहीं दी। जब यह झूठा इल्जाम लगा तो इंडिया टीवी की तरफ से कांग्रेस का कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट देखने वालों को एक चेतावनी दी गई। एक लेटर भेजकर आगाह किया गया कि वो झूठ ना फैलाएं। उनसे कहा गया कि रजत शर्मा अपनी शालीनता के लिए जाने जाते हैं, अगर आपने बेबुनियाद आरोप लगाया, झूठ फैलाया तो ये मानहानि होगी, डेफेमेशन होगा। इंडिया टीवी की तरफ से कहा गया कि मैंने कभी किसी को कोई गाली नहीं दी, किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। असल में ये सारा शो लाइव था। पूरी दुनिया ने देखा। अगर कहीं कुछ हुआ होता तो सबको दिखाई देता। सबको पता चल जाता।’

इंडिया टीवी के चेयरमैन ने कहा, ‘कांग्रेस की प्रवक्ता ने इस शो के दौरान भी जान बूझकर मुझे मिसकोट किया था। मैंने वहीं क्लेरिफाई किया, और ये भी कहा कि मैं बहस में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन अब मुझे लगता है कि कांग्रेस की प्रवक्ता को मुझे टारगेट करने के इरादे से भेजा गया था। उस दिन मुझे प्रोवोक करने का प्रयास विफल हुआ। उनके हाथ कुछ नहीं लगा..लाइव शो 4 तारीख को हुआ था, चूंकि उसमें गाली देने जैसी कोई बात थी ही नहीं इसीलिए 10 तारीख तक कोई कुछ नहीं बोला। 6 दिन बाद गाली देने का झूठा आरोप लगा दिया। मेरे लिए मेरे दर्शक सबसे पहले हैं। आपको ये जानने का हक है कि मैंने क्या कहा, क्या हुआ, इसीलिए उस दिन जो लाइव शो हुआ, उसका वो पूरा हिस्सा मैं आपको सुनवा देता हूं जिसे लेकर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया।'

देखें पूरा वीडियो

रजत शर्मा ने कहा, ‘अब इसमें गाली कहां है, ये साबित करना उनका काम है जिन्होंने झूठा आरोप लगाया है। ये वीडियो पहले भी अवेलेबल था, आज भी अवेलेबल है, और कल भी रहेगा। कोई भी इसे देख सकता है। मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया, कुछ गलत नहीं कहा। वॉर्निंग देने के बावजूद कांग्रेस के मीडिया सेल ने अपना इल्जाम दोहराया, इसीलिए अब ये मामला मैंने अपनी लीगल टीम को सौंप दिया है। अब कानून अपना काम करेगा। आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं। मैं ऐसी किसी साजिश से डरने वाला नहीं हूं क्योंकि सच मेरे साथ है, फैक्ट्स मेरे हक में हैं। इसीलिए जिन्होंने जानबूझकर मुझे बदनाम किया, वो सब लोग जिन्होंने, सोच समझकर मेरे खिलाफ साजिश की, उन सबको अब अदालत में हिसाब देना पड़ेगा।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement