Friday, May 03, 2024
Advertisement

कर्नाटक: महिलाओं को मिली बड़ी सुविधा, आज से फ्री में बस में यात्रा कर पाएंगी, लॉन्च हुई शक्ति योजना

कर्नाटक में सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने राज्य में शक्ति योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत आज से महिलाएं पूरे राज्य में फ्री में बस में यात्रा कर पाएंगी।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 11, 2023 16:14 IST
Karnataka- India TV Hindi
Image Source : PTI 'शक्ति योजना' की लॉन्चिंग के दौरान स्मार्ट कार्ड वितरित करते सीएम और डिप्टी सीएम

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने रविवार को 'शक्ति योजना' लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत आज से पूरे कर्नाटक में महिलाएं मुफ्त बस यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के विधान सौधा में इस योजना का उद्घाटन किया और इसे दक्षिणी राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए एक अहम कदम बताया। बता दें कि ये योजना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पांच चुनावी वादों में से एक थी।

सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात

शक्ति योजना लॉन्च करने के मौके पर सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, 'हमने अपना वादा पूरा किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना (शक्ति) शुरू की है। इससे महिलाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार मिलेगा।'

सीएम ने कहा, 'मेरी उन बहनों को जो अपने कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी लेकर दिन-रात मेहनत कर रही हैं, उज्ज्वल भविष्य का सपना देख स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए और बीमारी, आवश्यक वस्तुओं की खरीद और अन्य कार्यों के कारण यात्रा करने वाली माताओं को शक्ति योजना समर्पित करके मुझे बहुत गर्व हो रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'इस परियोजना के पीछे की प्रेरक शक्ति कन्नड़ भूमि की हर महिला है जिसने वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद जीवन के लिए अपना जुनून नहीं खोया है और चुनौतियों का सामना किया है। मैं दिल से कामना करता हूं कि देश की सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएं और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।'

सिद्धारमैया ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पहले 30% महिलाएं बसों में सफर करती थीं, जो बीजेपी सरकार के दौरान घटकर 24% रह गई। वे नहीं चाहते थे कि महिलाएं घर से बाहर निकलें।'

ये भी पढ़ें: 

विपक्षी एकता में आई दरार! बिहार की बैठक में मायावती और जीतन राम मांझी नहीं होंगे शामिल

दिल्ली के रामलीला मैदान में 'आप' की महारैली, गरजे केजरीवाल-हमारे पास एक नहीं, 100 सिसोदिया हैं

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement