Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Mann Ki Baat: 2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा, जानें 'मन की बात' में PM मोदी ने और क्या कहा

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 91 वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाएं, 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: July 31, 2022 12:02 IST
Mann Ki Baat - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Mann Ki Baat

Highlights

  • पीएम मोदी ने की घरों पर तिरंगा फहराने की अपील
  • मेलों को बताया जीवन की उर्जा का स्रोत
  • युवाओं से की स्थानीय मेलों में जाने की अपील

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 91 वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि, "इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है, देश अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।"

पीएम मोदी ने कहा कि, "आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक, एक खास उत्सव - 'हर घर तिरंगा- हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें।"

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, "2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स की डीपी में तिरंगा लगाएं। 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है।" गौरतलब है कि भारतीय झंडे को पिंगली वेंकैया ने ही डिजाइन किया था।

कोरोना के खिलाफ आयुर्वेद ने निभाई अहम भूमिका - पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात दौरान कहा कि, "कोरोना के खिलाफ युद्ध में आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।" उन्होंने बताया कि हाल ही में, एक Global Ayush Investment और Innovation Summit आयोजित हुई थी। इसमें लगभग 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं। 

जीवन की उर्जा का स्रोत होते हैं मेले 

कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,  "मेला हमारे समाज, और हमारे जीवन की ऊर्जा का बहुत बड़ा स्त्रोत होते हैं। आधुनिक समय में समाज की ये पुरानी कड़ियाँ ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।"

उन्होंने बताया कि, अगले कुछ दिन में संस्कृति मंत्रालय एक प्रतियोगिता भी शुरू करने जा रही है, जहां मेलों की सबसे अच्छी तस्वीरें भेजने वालों को इनाम भी दिया जाएगा।  तो फिर देर नहीं कीजिए, मेलों में घूमियें, उनकी तस्वीरें साझा करिए, और हो सकता है आपको इसका ईनाम भी मिल जाए।"

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement