Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: नकाबपोश लुटेरों ने घर पर डाला डाका, हाथ-पैर बांधकर की 10 लाख की लूट; बचाने दौड़े शख्स पर भी की फायरिंग

VIDEO: नकाबपोश लुटेरों ने घर पर डाला डाका, हाथ-पैर बांधकर की 10 लाख की लूट; बचाने दौड़े शख्स पर भी की फायरिंग

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ी वारदात हो गई है, यहां एक कुछ बदमाशों ने रात में एक परिवार के लोगों के हाथ-पैर बांधकर 10 लाख की लूट की है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 22, 2025 15:31 IST, Updated : May 22, 2025 15:31 IST
odisha
Image Source : INDIA TV नकाबपोश लुटेरों ने घर पर डाला डाका

ओडिशा के बालासोर जिले के  सोरो इलाके से खौफनाक घटना सामने आई है। बीती रात सोरो थाना क्षेत्र के तेंतई पंचायत अंतर्गत दयानिधिपुर गांव में लुटेरों ने खुलेआम हथियार के बल पर एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस दौरान पड़ोसियों पर गोली चलाने की घटना भी हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लुटेरों ने 10 लाख रुपये की लूट का अंजाम दिया है।

7 बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

जानकारी के अनुसार, करीब 7 नकाबपोश बदमाश देर रात रवींद्र नायक के घर में जबरन घुस आए । घर में घुसने से पहले बदमाशों की आहट रवींद्र की मां को मिल गई, जिन्होंने अपने बेटे को फोन कर जानकारी दी। रवींद्र के बेटे मलय राउत ने पड़ोसियों को फोन किया, लेकिन इससे पहले ही लुटेरे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए और घर के सभी 5 सदस्यों को मारपीट कर बंधक बना लिया और फिर लुटेरे घर से करीब 10 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

बचाने आए शख्स पर की फायरिंग

इस दौरान जब पड़ोसी बलराम राउत और प्रशांत राउत मदद के लिए आए, तब लुटेरों ने घर की छत से उन पर गोली चला दी। गोली बलराम राउत की छाती में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद अन्य पड़ोसी डर के कारण बाहर नहीं निकले जिसका फायदा उठा कर लुटेरे आराम से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सोरो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 2 लोगों  को हालत गंभीर होने के कारण बालेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद सोरो पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी ने दी ये जानकारी

मामले को लेकर बालासोर एसपी राज प्रसाद ने कहा,"कुछ दिन पहले भी लूट की एक ऐसी ही वारदात हुई थी जिसके कुछ आरोपियों को हमने गिरफ्तार किया था। इस मामले को देख कर प्राथमिक जांच में यह पता चल रहा है कि पिछले वारदात में शामिल कुछ गैंग मेंबर्स इस मामले में भी शामिल हो सकते हैं। इस लूट के वारदात में 2 लोग घायल हुए हैं। डकैती के वक्त पीड़ितों ने पड़ोसियों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। 

2 लोग हुए घायल

आगे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग पीड़ितों की रक्षा करने पहुंचे थे, पर लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। 2 घायलों में से एक को कटक के एससीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है और 1 का इलाज बालासोर के अस्पताल में जारी है। हमें इस मामले में अहम सुराग मिले हैं जो बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि जल्द ही इस मामले के आरोपी गिरफ्तार होंगे।"

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

​पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

रात के अंधेरे में नदी पार कर रहा था परिवार, डूबने से 2 बच्चों की मौत, मां लापता

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement