Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video

गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video

गोवा में कल यानी मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण लोगों का जीवन काफी प्रभावित हुआ। वहीं आज यानी बुधवार को भी मडगांव के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया जिसे देख आप भी वहां के लोगों के लिए चिंतित हो जाएंगे।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Adarsh Pandey Published : May 21, 2025 18:35 IST, Updated : May 21, 2025 19:17 IST
गोवा में दिखा बारिश का...
Image Source : SCREENGRAB गोवा में दिखा बारिश का कहर

गोवा में कल से ही बारिश हो रही है और उससे अभी राहत मिलने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अभी गोवा में भारी बारिश का अलर्ट है। इसी बीच कल मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। आज भी मडगांव के कई इलाकों में बारिश होती रही। वहीं राजधानी पणजी सहित कई क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। इस वजह से वहां पर लोगों को ट्रैवल करने में काफी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली घटना भी सामने आई।

तेज बहाव के कारण नाली में गिरा शख्स

दरअसल तेज बारिश के कारण के राज्य में कई क्षेत्र पानी से भरे हुए हैं। वहां की सड़कें छोटी नदियों में तब्दील हो गए हैं और नाले भी ऊफान पर हैं। इसी बीच एक शख्स अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था मगर पानी के तेज बहाव के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और स्कूटी के साथ फिसलते हुए नाले में गिर गया। मगर राहत की बात यह है कि उस समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। उसे गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

यहां देखें वह भयावह वीडियो

48 घंटे में और अधिक बारिश की चेतावनी

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में और भी अधिक बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घर से तब तक बाहर न निकलें, जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो। इतना ही नहीं लोगों को जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से भी बचने की अपील की गई है। वहीं नगर निगम और PWD जल निकासी के लिए कार्य कर रहे हैं।

गोवा में मानसून के शुरु होते ही कई क्षेत्रों में जलभराव होने और साथ में सड़क के धंसने की घटनाएं अब आम होती जा रही है। कुछ विशेषज्ञों का यह मानना है कि अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और बुनियादी ढांचों को मजबूत नहीं किया गया तो आगे चलकर ऐसी घटनाएं और भी बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

Kailash Mansarovar Yatra के लिए सेलेक्ट हुए 750 तीर्थयात्री, इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा, जानें पूरी डिटेल्स

नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement