सुंदरगढ़: ओडिशा के सुंदरगढ़ में मंगलवार की सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां साहाज बहाल झंटेलबुड़ा के पास एक कोयला लदा ट्रेलर पूरी तरह से पानी में समा गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी पूरे उफान पर है। इस बीच पुराने पुल से ही एक ट्रेलर कोयला लादकर गुजरने लगा। वहीं बीच नदी में जाते ही वह नियंत्रण खो बैठा और फिर पूरा ट्रेलर पुल से पलट कर नदी में समा गया। ट्रेलर में सवार ड्राइवर अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सुबह-सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह भयानक हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि जब ट्रेलर पुल पार कर रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया और सीधे नीचे पानी में जा गिरा। हादसे के वक्त कुछ स्थानीय लोग वहीं पास में मौजूद थे और वे बाढ़ जैसी स्थिति का वीडियो बना रहे थे। तभी उनके कैमरे में ट्रेलर के पलटने का पूरा दृश्य रिकॉर्ड हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस हरकत में आए। ट्रेलर में से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ड्राइवर सुजीत आयनड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है कि वह या तो ट्रेलर के अंदर फंसा हो सकता है या फिर पानी में दब गया होगा।
ड्राइवर की तलाश जारी
वहीं स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों की मदद से पानी में तलाश की जा रही है, ताकि ड्राइवर को जल्द से जल्द खोजा जा सके। पुराने पुलों पर भारी गाड़ियों की आवाजाही को लेकर पहले भी चिंता जताई गई थी। इस हादसे के बाद फिर से यह मुद्दा चर्चा में आ गया है। (इनपुट- शुभम कुमार)