Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

क्या अतीक अहमद का आखिरी समय आ गया है? डर से थर-थर कांप रहा, कुनबे पर भी शिकंजा कसा, लाल डायरी से खुल रहे काले राज

अतीक अहमद का कहना है कि यूपी पुलिस उसको मारना चाहती है। उनकी नीयत ठीक नहीं । उमेश पाल हत्या केस में तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो सकती थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यों नहीं की गई।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: April 11, 2023 15:59 IST
Atique Ahmed- India TV Hindi
Image Source : PTI अतीक अहमद, गुजरात से फिर लाया जा रहा प्रयागराज

प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस के बाद से चर्चा में आए माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात की साबरमती जेल से निकालकर यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने अतीक के खिलाफ वारंट-B जारी कराया है और अब अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, फिर भी अतीक अहमद को अपनी मौत का डर सता रहा है और वह थर-थर कांप रहा है। अतीक अहमद ने कहा है कि यूपी पुलिस द्वारा उसे मारने की साजिश रची जा रही है। उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्यों पेश नहीं किया गया है।

अतीक अहमद का कहना है कि इनकी (यूपी पुलिस) नीयत सही नहीं है। मारना चाहते हैं। उमेश पाल केस में ले जा रहे हैं लेकिन उमेश पाल हत्या केस में तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो सकती थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यों नहीं की गई।

अतीक के कुनबे पर भी कसा जा रहा शिकंजा

एक तरफ अतीक मौत के डर से कांप रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसके कुनबे पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस को अतीक के पुश्तैनी घर से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिसके बाद उसके फरार बेटे असद और बीवी शाइस्ता का बचना मुश्किल है।

पुलिस को अतीक के घर से एक लाल डायरी मिली है, जिसमें कई राज छिपे हैं। उस लाल डायरी में क्या है? अब सभी को उसके राज खुलने का इंतजार है। लाल डायरी में असद और शाइस्ता के कारनामों का पूरा काला चिट्ठा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ये डायरी अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद की है। डायरी में शूटर्स को दिए गए पैसे और हथियारों का पूरा ब्यौरा है।

ये भी पढ़ें: 

शताब्दी को भी पीछा छोड़ देगी यह वंदे भारत एक्सप्रेस, अजमेर-दिल्ली का सफर करेगी तय, जानें डिटेल्स

AAP को चुनाव आयोग से मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, TMC, NCP, CPI का छिना, जानिए इसके फायदे और नुकसान

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement