Sunday, April 28, 2024
Advertisement

BJP ने अनंत हेगड़े को बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा, महात्मा गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान: सूत्र

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक से पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 03, 2020 13:59 IST
BJP top leadership unhappy with Anant Hegde statement on Mahatma Gandhi ask for apology- India TV Hindi
Image Source : BJP top leadership unhappy with Anant Hegde statement on Mahatma Gandhi ask for unconditional apology

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक से पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है, सूत्रों से यह जानकारी मिली है। अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। सूत्रों के मुताबिक महात्मा गांधी को लेकर अनंत हेगड़े गे बयान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है और अनंत हेगड़े को अपने बयान को लेकर तुरंत बिना शर्त माफी मांगन के लिए कहा गया है। विपक्षी नेता अनंत हेगड़े के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं।

अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है, अनंत हेगड़े ने कहा है कि महात्मा गांधी ने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था। अनंत हेगड़े ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई के उस ड्रामे का मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया था। अनंत हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी, बलिदान और सत्याग्रह से मिली जो कि सच नहीं है, उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने सत्याग्रह से देश नहीं छोड़ा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement