Monday, April 29, 2024
Advertisement

कांग्रेस को हार्दिक पटेल का अल्टिमेटम, कहा पटेल आरक्षण पर अपना रुख करे साफ

इससे पहले इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा था कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने को तैयार हो गई है। हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस जैसे ही पाटीदारों को रिजर्वेशन देने के लिए ब्लूप्रिंट सामने रखेगी वो फौरन कांग्रेस को सपोर्ट का

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: October 28, 2017 15:04 IST
hardik-patel- India TV Hindi
hardik-patel

नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी को अल्टिमेटम दे दिया है। पटेल ने कांग्रेस को पटेल आरक्षण मुद्दे पर अपना स्टैंड 3 नवंबर तक रखने का समय दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि सूरत में अमित शाह का जो हाल हुआ था वही कांग्रेस का भी होगा। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष की सूरत रैली में काफी हंगामा हुआ था और कुछ लोगों ने कुर्सियां भी तोड़ी थीं।

पटेल ने शनिवार को ट्वीट किया, '3/11/2017 तक कांग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी? उस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।'

इससे पहले इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा था कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने को तैयार हो गई है। हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस जैसे ही पाटीदारों को रिजर्वेशन देने के लिए ब्लूप्रिंट सामने रखेगी वो फौरन कांग्रेस को सपोर्ट का एलान कर देंगे। तीन नवंबर को राहुल गांधी गुजरात आ रहे हैं और इसी दिन दोनों की मीटिंग भी है और इसी मीटिंग के बाद हार्दिक कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे।

क्या कहना है हार्दिक पटेल का

  • जो हमारे हितों की बात करेगी हम उसके साथ हैं
  • हमारा मुद्दा आरक्षण और किसान है
  • कांग्रेस 4-5 दिन में अपना रुख साफ करेगी
  • हम कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे
  • कांग्रेस हमारी मांग मानने को तैयार दिख रही
  • तीन नवंबर को राहुल गांधी से होगी मुलाकात
  • तीन तारीख को ही समर्थन का ऐदलान करेंगे
  • अपनी रैली में राहुल की स्पीच दिखाऊंगा
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पीच दिखाऊंगा
  • हमें संवैधानिक तौर पर आरक्षण चाहिए
  • सत्ता में बैठने वाले तय करेंगे आरक्षण कैसे देंगे

हार्दिक पटेल पूरी तरह से तय कर चुके हैं कि वो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करेंगे। हार्दिक ने खुद बताया कि सारी प्लानिंग हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देगी कैसे? क्या वो ओबीसी के तहत पाटीदारों को आरक्षण देगी या फिर कोई और विकल्प चुनेगी?

पाटीदारों को कैसे मिलेगा आरक्षण?

  • SC की गाइडलाइंड 50% से अधिक आरक्षण नहीं
  • गुजरात में पहले से 49.5% आरक्षण लागू
  • पाटीदारों को OBC में शामिल करना पड़ेगा
  • पाटीदारों के आने से OBC की नाराजगी तय
  • आरक्षण देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेगी कांग्रेस
  • विधानसभा में पास होने के बाद संसद में प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
  • प्रस्ताव पास होने में काफी देर हो सकती है
  • 9 शेड्यूल के तहत भी पाटीदार को आरक्षण दे सकती है कांग्रेस
  • 9 शेड्यूल में आरक्षण देने पर SC दखल दे सकता है
  • 9 शेड्यूल का रिव्यू कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
  • इस तरह के आरक्षण को कोर्ट में चुनौती देना संभव

कांग्रेस पाटीदारों को ओबीसी की कटैगरी में शामिल करती है, तो ओबीसी में नाराजगी बढ़ सकती है। गुजरात का ओबीसी समुदाय कांग्रेस का परंपरागत वोटर माना जाता है। ऐसे में कांग्रेस अपने मूल वोटर को नाराज नहीं कर सकती है क्योंकि पटेल आरक्षण की मांग जिस समय उठी थी, उसी समय ओबीसी समुदाय ने भी पाटीदारों के मांग के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। कांग्रेस पाटीदारों को संवैधानिक तौर पर आरक्षण की मांग को पूरा करना मुसीबत का सबब बन सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement