Monday, April 29, 2024
Advertisement

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारा गांधी जी का है, उनको श्रद्धांजलि के रूप में ये करना ही करना है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद खुद महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस को तोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि 2019 का साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का वर्ष है और महात्मा गांधी को श्रद्धांजली के तौर पर कांग्रेस मुक्त भारत का काम करना ही करना है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 07, 2019 19:34 IST
Slogan of Congress free India is dream of Mahatma Gandhi says PM Modi- India TV Hindi
Slogan of Congress free India is dream of Mahatma Gandhi says PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के ऊपर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा उन्होंने नहीं दिया है बल्कि ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था और महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजली के तौर पर यह काम करना ही करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद खुद महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस को तोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि 2019 का साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का वर्ष है और महात्मा गांधी को श्रद्धांजली के तौर पर कांग्रेस मुक्त भारत का काम करना ही करना है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए विपक्ष की पार्टियों ने जिस महागठबंधन का गठन किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उस महागठबंधन को महामिलावट बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अनुभव कर चुका है कि सपष्ट बहुमत की सरकार कैसी होती है और मिलावटी सरकार कैसी होती है। उन्होंने कहा कि इस बार मिलावट नहीं बल्कि महामिलावट की बात हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महामिलावट संसद में पहुंचने वाली नहीं है, उन्होंने कहा कि ये महामिलावट ऐसी है कि केरल में एक दूसरे का मुंह नहीं देखेंगे, उत्तर प्रदेश में पहले ही महामिलावट वालों को जनता ने बाहर कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का इशारा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए महागठबंधन की तरफ था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement