Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. क्या यूजीसी आठ नवंबर को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाएगा: सिब्बल

क्या यूजीसी आठ नवंबर को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाएगा: सिब्बल

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यूजीसी आठ नवंबर (नोटबंदी का दिन) को लोगों की उनकी जीविका से उपेक्षित किए जाने को भी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के तौर पर मनाने की हिम्मत करेगा?’’

Reported by: Bhasha
Published : Sep 21, 2018 02:31 pm IST, Updated : Sep 21, 2018 02:31 pm IST
क्या यूजीसी आठ नवंबर को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाएगा: सिब्बल- India TV Hindi
क्या यूजीसी आठ नवंबर को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाएगा: सिब्बल

नयी दिल्ली: विश्वविद्यालयों में ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या यूजीसी आठ नवंबर को हुई नोटबंदी को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के रूप में मनाने की हिम्मत करेगा।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के रूप में मनाएं। क्या इसका मकसद लोगों को शिक्षित करना है या फिर भाजपा के राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है?’’

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यूजीसी आठ नवंबर (नोटबंदी का दिन) को लोगों की उनकी जीविका से उपेक्षित किए जाने को भी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के तौर पर मनाने की हिम्मत करेगा?’’

यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को निर्देश दिया कि 29 सितंबर की तारीख को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाएं।

सिब्बल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रस्तावित मुलाकात को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में (सितंबर, 2018) आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक से बर्बरता की। अब सुषमा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मिलेंगी? ऐसा क्यों?’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement