नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, एक घंटे की मुलाकात में योगी ने पीएम को अपना विजन बताया और उसे पूरा करने के लिए केंद्र से मदद की मांग की। योगी ने नरेंद्र मोदी से पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की। इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में मुलाकात के दौरान योगी ने यह मांग की। मोदी के साथ चली घंटे भर की बैठक में योगी ने एक-एक काम का हिसाब दिया।
- तमिलनाडु में रद्द किया गया विधानसभा उपचुनाव
- श्रीनगर उपचुनाव में हिंसा, पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत, कई घायल
खासतौर से यूपी बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी पीएम को दी। यूपी के सीएम ने किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े फैसले को लागू करने के संबंध में पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी। पीएम मोदी ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उनकी बात को काफी गौर से सुना। इसके साथ ही केंद्र की विभिन्न योजनाओं खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ तेजी से गरीब आदमी तक पहुंचाने में केंद्र की मदद पर जोर दिया।
इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री से विचार विमर्श किया। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी की प्रधानमंत्री से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली आए थे और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने उस समय लोकसभा को भी संबोधित किया था। वह बाद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले।