नयी दिल्ली: तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल के इस्तेमाल को लेकर निर्वाचन आयोग (ईसी) ने इस सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को आज रात रद्द कर दिया।
- श्रीनगर उपचुनाव में हिंसा, पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत, कई घायल
- RBI ने कहा, विभिन्न डिजाइन वाले 10 रुपये के सभी सिक्के वैध
तमिलनाडु के चुनाव अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिसूचना को रद्द करने का फैसला किया। आयोग ने कहा कि उपचुनाव उचित समय पर कराए जाएंगे जब वक्त बीतने के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए धन और तोहफे बांटने से बना दूषित प्रभाव खत्म हो जाएगा। आयोग ने आज देर रात एक आदेश में उपचुनाव रद्द करने की घोषणा की।
आयकर विभाग जांच इकाई के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर की राज्य भर में फैली संपत्तियों और दफ्तरों पर शुक्रवार को तलाशी ली थी। जे जयललिता के निधन होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हुआ है। उनका निधन पिछले साल पांच दिसंबर को हुआ था।