Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. "मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश, सबूत चाहिए तो जरा...", प्रशांत किशोर ने जानें क्या क्या कहा?

"मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश, सबूत चाहिए तो जरा...", प्रशांत किशोर ने जानें क्या क्या कहा?

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रशांत ने लोगों से कहा-अगर आपको सबूत चाहिए तो खुद ही देख लें।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 23, 2025 22:52 IST, Updated : Mar 23, 2025 22:52 IST
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
Image Source : ANI प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

समस्तीपुर | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक हालत को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर हैं। उनके कई वीडियो से इसके संकेत मिले हैं। अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हा है कि, "...नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति उनके सहयोगी सुशील कुमार मोदी थे...तब से बिहार के कई मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य पर टिप्पणी की है। मैंने जनवरी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन BPSC विरोध प्रदर्शन के दौरान, मुझे पता चला कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें पता ही नहीं है कि राज्य में क्या चल रहा है...

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। अगर आपको इसका सबूत चाहिए, तो उनसे अपने मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के नाम पूछिए। ऐसे  में नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन इसके लिए भाजपा भी बराबर की दोषी है क्योंकि यह संभव नहीं है कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता न हो कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं..."

नीतीश कुमार का वीडियो हुआ था वायरल

प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद आई है जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने मुख्य सचिव से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी आलोचना राष्ट्रगान का अनादर करने के लिए की जा रही है। इस विवाद को लेकर विपक्षी नेताओं ने कुमार के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।

राजद नेता लालू प्रसाद ने भी नीतीश कुमार के कार्यों की निंदा करते हुए कहा, "भारत राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।" उन्होंने जोर देकर कहा कि इस घटना ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में गिरावट को और साबित कर दिया है।

पीके ने भाजपा पर लगाया आरोप

प्रशांत किशोर ने भाजपा पर सत्ता बरकरार रखने के लिए कुमार को एक "मुखौटे" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और हालिया कैबिनेट विस्तार की आलोचना करते हुए इसे सरकार का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने की एक चाल बताया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement