Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, पद छोड़ने के बाद पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा?

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, पद छोड़ने के बाद पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा?

मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी जोशी को 452 वोट मिले हैं। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। सीपी जोशी अब भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। इस बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 09, 2025 09:44 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 10:10 pm IST
जगदीप धनखड़ और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी जोशी- India TV Hindi
Image Source : PTI जगदीप धनखड़ और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी जोशी

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी है। धनखड़ ने कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था। 

राष्ट्र के प्रतिनिधियों का विश्वास और भरोसा

राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद ‘निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।’ 

21 जुलाई को धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

एक आश्चर्यजनक कदम के तहत, धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ है। 

सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

बता दें कि सी.पी. राधाकृष्णन एक प्रमुख भारतीय राजनेता हैं। अब वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हैं। वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं। दो बार सांसद और दो राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

(भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement