Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मणिशंकर अय्यर ने किससे कहा- मैं तिहाड़ में आपके साथ एक कोठरी में नहीं रहना चाहता; 14 साल बाद खुलासा

मणिशंकर अय्यर ने किससे कहा- मैं तिहाड़ में आपके साथ एक कोठरी में नहीं रहना चाहता; 14 साल बाद खुलासा

मणिशंकर अय्यर ने राजनीति में अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे जो उन्हें भारतीय विदेश सेवा (IFS) से राजनीति में लाए, लेकिन यह सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने उन्हें राजनीति की सीढ़ी पर चढ़ने में सक्षम बनाया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 07, 2025 6:35 IST, Updated : Feb 07, 2025 6:35 IST
Mani Shankar Aiyar
Image Source : FILE PHOTO मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने खेल मंत्री रहने के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के साथ हुए अपने मतभेदों को गुरुवार को याद किया और कहा कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेल अंततः “राष्ट्रीय शर्म” के रूप में समाप्त हुए। अय्यर ने यह टिप्पणी अपनी पुस्तक ‘ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स’ के विमोचन के अवसर पर की।

कांग्रेस नेता ने इस कार्यक्रम में राजनीति में अपने सफर के बारे में बताया। अय्यर ने स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे जो उन्हें भारतीय विदेश सेवा (IFS) से राजनीति में लाए, लेकिन यह सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने उन्हें राजनीति की सीढ़ी पर चढ़ने में सक्षम बनाया। वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी के साथ बातचीत में अय्यर ने UPA सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान विभिन्न समय पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पंचायती राज, युवा मामले और खेल तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय संभालने वाले मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को याद किया।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय वापस लेने से खुश नहीं थे अय्यर

जनवरी 2006 से अप्रैल 2008 तक खेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए अय्यर ने स्वीकार किया कि वह इस बात से बहुत खुश नहीं थे कि उनसे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ले लिया गया और उन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय सौंप दिया गया। खेल मंत्री का पदभार संभालने पर अय्यर ने कहा कि उन्हें पता चला कि वह राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "सभी खेल महासंघ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अधीन हैं। सभी महासंघों का नेतृत्व राजनेताओं द्वारा किया जाता है, जो सिर्फ अपना पेट पालते हैं। महासंघ बहुत अमीर हैं और मौज-मस्ती करते हैं।’’

कलमाड़ी के साथ टकराव

उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभाओं की तलाश करने और उन्हें निखारने के लिए उनकी ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “शास्त्री भवन स्थित मेरे कार्यालय (खेल मंत्री के रूप में) पहुंचने के कुछ ही मिनटों के भीतर, सुरेश कलमाड़ी के दो प्रधान सहायक मुझसे मिलने आए और उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो दून स्कूल के शौचालयों के लिए उपयुक्त थी। उन्होंने सुरेश कलमाड़ी को बुरा-भला कहा। तभी मेरे सचिव ने मुझे बताना शुरू किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के साथ समस्या यह है कि मंत्रालय को आयोजन समिति को हजारों करोड़ रुपये जारी करने होते हैं, लेकिन आयोजन समिति हमें उपयोगिता प्रमाण पत्र (UC) देने से इनकार कर रही है, जो सारी ‘बाबूगिरी’ का आधार है।”

यूसी नहीं देने पर अड़े कलमाड़ी

उन्होंने कहा कि अगली किस्त जारी होने से पहले इन यूसी की जरूरत है। अय्यर ने कहा, “मैंने अपने पूर्ववर्तियों से संपर्क करने की कोशिश की। पृथ्वीराज चव्हाण संसद के केंद्रीय कक्ष में मेरे पास आए और कहा, ‘अगर आप कलमाडी से यूसी नहीं लेते हैं, तो आप बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे।’ मैंने कहा कि आप मुझसे पहले मंत्री थे, आपने उनसे यूसी क्यों नहीं लिया?” अय्यर ने कहा कि चव्हाण ने महाराष्ट्र की राजनीति का हवाला देते हुए कहा कि वह इस पर जोर नहीं दे पाये। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक बैठक बुलाई थी जिसमें कलमाड़ी भी शामिल थे लेकिन वह (कलमाड़ी) इस बात पर अड़े थे कि वह यूसी नहीं देंगे।

जब खिलखिलाकर हंसने लगीं सोनिया

अय्यर ने याद करते हुए कहा, “फिर मैंने उनसे कहा, “सुरेश, मुझे तिहाड़ जेल में आपके साथ एक कोठरी साझा करने की कोई इच्छा नहीं है’ और ‘अगर मैं तिहाड़ जेल नहीं भी गया, तो मैं जेल में आपके लिए चॉकलेट केक भी नहीं लाना चाहता’।” पूर्व खेल मंत्री ने कहा कि कलमाड़ी सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास गए और उन्हें बताया कि अय्यर ने यह टिप्पणी उनके अधीनस्थों के सामने की थी। अय्यर ने कहा, “उन्होंने (गांधी ने) मुझसे पूछा कि क्या मैंने ऐसा कहा था। मैं हैरान था कि उन्हें यह सब पता था, इसलिए मैंने उनकी तरफ देखा, यह नहीं जानते हुए कि वह वास्तव में क्या प्रतिक्रिया देंगी, और फिर वह खिलखिलाकर हंसने लगीं। इसलिए मुझे लगा कि यह ठीक है।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'आज कांग्रेस को मजबूरन ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा', राज्यसभा में PM मोदी के 10 बड़े बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement