Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर में सेना ने पेश की मानवता की मिशाल, गर्भवती महिला को पैदल स्ट्रेचर पर आठ किमी दूर अस्पताल पहुंचाया

कश्मीर में सेना ने पेश की मानवता की मिशाल, गर्भवती महिला को पैदल स्ट्रेचर पर आठ किमी दूर अस्पताल पहुंचाया

पूरे रास्ते में 2 से 3 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई थी लेकिन सेना के जवानों ने हार नहीं मानी। गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर लिटाया और वहां से लगभग 7-8 किलोमीटर दूर रात के अंधेरे में अस्पताल पहुंचाया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Sudhanshu Gaur Published : Feb 04, 2024 9:40 IST, Updated : Feb 04, 2024 11:29 IST
Jammu-Kashmir- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT कश्मीर में सेना ने पेश की मानवता की मिशाल

कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इस समय जबरदस्त बर्फ़बारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से सड़कों पर बर्फ जमी हुई है। रास्ते बंद हैं। इस वजह से स्थानीय लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या मेडिकल इमरजेंसी वालों को हो रही है। लेकिन कहा जाता है कि जहां भारतीय सेना के जवान होते हैं, वहां हर समस्या का समाधान है। इसी की एक मिशाल कुपवाड़ा में देखने को मिली।

अचानक बिगड़ी महिला की तबियत 

दरअसल एक गर्भवती महिला की तबियत अचानक बिगाड़ गई। परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में संपर्क किया लेकिन भारी बर्फ़बारी की वजह से अस्पताल कोई मदद करने में सक्षम नहीं था। इसके बाद परिजनों ने सेना से समरक किया। सेना ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए मदद के लिए जवानों को भेज दिया। महिला को किसी भी गाड़ी की मदद से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता था। इसके बाद जवानों ने पैदल ही गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने की ठानी।

सड़क पर बिछी हुई थी बर्फ की चादर

पूरे रास्ते में 2 से 3 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई थी लेकिन सेना के जवानों ने हार नहीं मानी। गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर लिटाया और वहां से लगभग 7-8 किलोमीटर दूर रात के अंधेरे में अस्पताल पहुंचाया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान जवानों ने अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाया और महिला को सुरक्षित पहुंचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement