Sunday, April 28, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में फंसा विधानसभा चुनाव! गुलाम नबी आजाद ने चुनाव आयोग से की सिफारिश; जानें क्या कहा

देश भर में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: March 17, 2024 21:18 IST
गुलाम नबी आजाद ने चुनाव आयोग से की सिफारिश- India TV Hindi
Image Source : PTI गुलाम नबी आजाद ने चुनाव आयोग से की सिफारिश।

जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की है। उन्होंने रविवार को निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक महीने बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का अनुरोध किया। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल (उधमपुर), 26 अप्रैल (जम्मू), 7 मई (अनंतनाग-राजौरी), 13 मई (श्रीनगर) और 20 मई (बारामूला) को होंगे। इनकी मतगणना चार जून को होगी। 

लोकसभा चुनाव के बाद हो विधानसभा चुनाव

इसे लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘‘निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं करा रहा है।’’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘यह सच है कि अगर प्रत्येक संसदीय सीट से 10 उम्मीदवार लड़ते हैं, तो पांच सीट के हिसाब से उम्मीदवारों की संख्या 50 होगी। इसी तरह, 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में 15 उम्मीदवार हों, तो उम्मीदवारों की संख्या करीब 1,500 होगी। 50 उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करना मुश्किल है।’’ हालांकि, उन्होंने निर्वाचन आयोग और केंद्र से संसदीय चुनाव पूरा होने के एक महीने बाद विधानसभा चुनाव कराने का अनुरोध किया। आजाद ने कहा कि ‘‘लोकसभा चुनाव पूरा होने के एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव होना चाहिए।’’ 

अन्य मुद्दों पर भी रखी राय

‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ अवधारणा की व्यवहार्यता पर गौर करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च-स्तरीय समिति के सदस्य आजाद ने कहा कि रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी गई है और अब सरकार और निर्वाचन आयोग को सिफारिशों पर फैसला लेना है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराने के संबंध में विपक्ष की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान भी चुनाव सात या आठ चरणों में होते थे। उन्होंने कहा कि डीपीएपी ने उधमपुर लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार की घोषणा की है और अन्य सीटों के संबंध में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। आजाद ने कहा, ‘‘हमने एक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और देखेंगे कि हम और कहां उम्मीदवार उतारेंगे।’’ 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज पढ़ने पर विदेशी छात्रों से मारपीट, दो अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद के दिवाकर से मिलने ईरान से आई फैजा, दोनों ने की सगाई; जाएंगे आगरा और अयोध्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement