Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. चतरा: एक झपकी में उजड़ गया पूरा परिवार, 3 की मौत, 7 घायल, शादी के 5 दिन बाद पति ने प्रीति को खोया

चतरा: एक झपकी में उजड़ गया पूरा परिवार, 3 की मौत, 7 घायल, शादी के 5 दिन बाद पति ने प्रीति को खोया

प्रीति की शादी पांच दिन पहले हुई थी। उसका पति पहली बार ससुराल आया था और दामाद को लेकर पूरा परिवार भद्रकाली मंदिर गया था। यहां से लौटते समय सड़क हादसे में पति के सामने ही नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 27, 2025 07:55 am IST, Updated : Apr 27, 2025 07:55 am IST
Car accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो

झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग स्थित गंधरिया गांव के पास हुआ। यहां श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो इटखोरी स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी और बचाव कार्य में जुट गए। सदर थाना पुलिस तत्परता से मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मौके पर ही मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सभी सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है।

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव लौट रहे थे। घायलों के अनुसार, वाहन चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतक और घायल झामुमो नेता अमरजीत प्रसाद के परिजन बताए जा रहे हैं।

शादी की खुशियां मातम में बदली

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पिंकी देवी, विमली देवी और नवविवाहिता प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में प्रिया कुमारी (25), पूजा कुमारी (32), उड़ीसा की मानवी कुमारी (13), रिमझिम कुमारी (17), प्रियंका कुमारी (35), रश्मिकांत साहू (35) और राहुल कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बीते 20 अप्रैल को प्रीति कुमारी की शादी उड़ीसा पुलिस के होमगार्ड जवान रश्मिकांत साहू से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद शुक्रवार को प्रीति अपने पति के साथ मायके रखेद गांव पहुंची थी। शनिवार सुबह दामाद रश्मिकांत साहू स्कॉर्पियो से पूरे परिवार को भद्रकाली मंदिर पूजा-अर्चना के लिए ले गए थे। लौटते समय गंधरिया के पास यह भीषण हादसा हो गया।

शादी के पांच दिन बाद हादसा

शादी को अभी छह दिन भी नहीं बीते थे कि पूरा परिवार मातम में डूब गया। नवविवाहिता प्रीति कुमारी, उसकी मां विमली देवी और फुआ पिंकी देवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। देर शाम तीनों की अर्थियां एक ही आंगन से उठाई गईं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव वाले घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं सदर अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल भी गमगीन हो गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर मृतकों और घायलों का हाल जानने के लिए जुटे रहे।

दामाद की गलती से तबाह हुआ परिवार

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि दामाद रश्मिकांत साहू वाहन चला रहे थे। लौटते समय तीखे मोड़ पर उन्हें झपकी लग गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और यह भीषण हादसा घटित हो गया।

(चतरा से संजीत मिश्रा की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement