Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. 20 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी और उसका बच्चा, बचाने में जुटा वन विभाग

20 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी और उसका बच्चा, बचाने में जुटा वन विभाग

रामगढ़ जिले में एक खेत को पार करते समय एक हाथी और उसका बच्चा 20 फुट गहरे कुएं में गिर गए। बताया जा रहा है कि हाथी और उसका बच्चा झुंड का हिस्सा थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 25, 2025 01:30 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 01:33 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक हाथी और उसका बच्चा 20 फुट गहरे कुएं में गिर गए। यह घटना रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह जंगल के हेसापोड़ा गांव में हुई। एक वन अधिकारी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी और बताया कि उन्हें सुबह ग्रामीणों से इसकी सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद वन विभाग ने दोनों हाथियों को बचाने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

एक दिन पहले कुएं में गिरने की आशंका

रामगढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि हाथी और उसका बच्चा एक दिन पहले कुएं में गिरे थे। ग्रामीणों ने जब सुबह उन्हें देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी।

हाथी के झुंड से बिछड़ने का संदेह

डीएफओ कुमार ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से 42 हाथियों का एक झुंड इस इलाके में मौजूद था। उन्होंने आशंका जताई कि कुएं में गिरे ये दोनों हाथी उसी झुंड का हिस्सा थे और बोकारो वन क्षेत्र की ओर जाते समय रास्ता भटककर इस कुएं में गिर गए।

खेत में खुले में है कुआं

ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं एक खेत में खुले में है और इसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं है। चारों तरफ झाड़ियां होने की वजह से यह आसानी से दिखाई नहीं देता, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना। फिलहाल, वन विभाग की टीम मौके पर है और दोनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

IRCTC का खास टूर पैकेज, ट्रेन से 12 दिन में 7 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शन; यहां जानें सबकुछ

LIVE: आज PM मोदी का यूपी-राजस्थान दौरा, ग्रेटर नोएडा में करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement