Thursday, March 28, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश के हर गांव में नियुक्त होंगीं 'बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट सखी', वेतन के साथ मिलेगा कमिशन

यूपी की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका लेकर आई है।

Vishal Pratap Singh Edited by: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated on: May 21, 2020 13:46 IST
yogi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO yogi

उत्तर प्रदेश। यूपी की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका लेकर आई है। सरकार महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका देते हुए राज्य भर में 50 हजार 'बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी' तैनात करेगी, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी । टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी अहम मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होनें बताया कि सरकार बैकिंग सुविधाओं में मदद के लिए प्रदेश भर में 50 हजार ‘बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी’ तैनात करेगी ।

हर ग्राम पंचायत में बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी को पहले छह महीने तक चार हजार रूपए प्रतिमाह और छह महीने पश्चात चार हजार रूपए प्रतिमाह एवं बैंक से कमीशन प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि कॉरेस्पोंडेंट सखी बैंक संबंधी लेन-देन में जितने लोगों की मदद करेंगी, उन्हें उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

  

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement