Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. SOTY 2 स्टार तारा सुतारिया अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखने इन टिप्स को करती हैं फॉलो

SOTY 2 स्टार तारा सुतारिया अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखने इन टिप्स को करती हैं फॉलो

डेंट ऑफ द इयर 2 स्टार तारा सुतारिया इन दिनों अपनी फिल्म की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि तारा की खूबसूरती की तारीफ हर जगह हो रही है,

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 20, 2019 01:37 pm IST, Updated : May 20, 2019 01:47 pm IST
तारा सुतारिया- India TV Hindi
तारा सुतारिया

नई दिल्ली: स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 स्टार तारा सुतारिया इन दिनों अपनी फिल्म की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि तारा की खूबसूरती की तारीफ हर जगह हो रही है, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर तारा की ग्लोइंग त्वचा के पीछे का राज क्या है? हाल ही में तारा को 'बॉबी ब्राउन' का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया। इस ब्रैंड लॉन्च के दौरान तारा सुतारिया से ब्यूटी टिप्स को लेकर कई सवाल किये गए। तारा सुतारिया से पूछा गया कि आखिर वह ऐसा क्या करती हैं कि हर वक्त वह इतना फ्रेश और ग्लैमरस नजर आती हैं। इस पर तारा ने काफी दिलचस्प जवाब दिया।

तारा ने कहा कि वह ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं बल्कि नेचुरल लुक उन्हें बेहद पसंद है। इसलिए कोशिश करती हैं वह कम से कम मेकअप करें। सिर्फ इतना ही नहीं वह रात के वक्त ज्यादा बोल्ड और डार्क मेकअप पसंद करती हैं। तारा आगे कहती है कि वह ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं ताकि उनकी स्किन और बॉडी दोनों हाइड्रेट रहे।

तारा ने ब्यूटी टिप्स देते हुए कहा कि अक्सर दो बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए पहला तो यह कि जब भी वह मेकअप लगाती हैं उससे पहले वह ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं और जब मेकअप निकालती हैं तब वह चेहरे को अच्छे से साफ करती है, उसके बाद टोनिंग और फिर स्किन को ठीक से मॉइश्चराइज करके ही सोती हैं।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement