Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Father’s Day 2024 Gift Idea: पापा से बात करने में होती है झिझक, इस फादर्स डे मिटाएं सारी दूरियां; गिफ्ट करें ये चीज़ें और बढ़ाएं दोस्ती का हाथ

Father’s Day 2024 Gift Idea: पापा से बात करने में होती है झिझक, इस फादर्स डे मिटाएं सारी दूरियां; गिफ्ट करें ये चीज़ें और बढ़ाएं दोस्ती का हाथ

Fathers Day हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जाएगा। इस फादर्स डे उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट्स खरीदकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करें

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 16, 2024 6:34 IST, Updated : Jun 16, 2024 16:09 IST
Father’s Day 2024- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Father’s Day 2024

Father's Day 2024: एक व्यक्ति के जीवन में उसका पिता बेहद अहम भूमिका निभाता है। बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। हर साल जून के तीसर रविवार पिताओं को समर्पित है यानी इस दिन फादर्स डे मनाया जाता है। पापा के बेपनाह प्‍यार और तमाम जिम्‍मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए इस दिन लोग पिता का आभार व्यक्त करते हैं। इस साल फादर्स डे 16 जून (Father's Day 2024) को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते हैं।कई बार ऐसा होता है कि बच्चे कितने भी बड़े हो जाएँ वो अपने पिता से अपने दिल की बात करने में हिचकिचाते हैं।अगर आप भी अपने पापा से जल्दी बातचीत नहीं कर पाते हैं तो इस फादर्स डे उनके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स खरीदकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करें और उन्हें बताए कि वे आपके लिए क्यों ख़ास हैं

फादर्स डे के लिए गिफ्ट आइडियाज (Father’s Day 2024 Gift Idea)

  • बॉडी मसाजर: आप अपने पापा का बॉडी अक्सर दुखते रहता है तो आप उनके लिए हेल्‍थ बॉडी मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं।ये बॉडी के  आसपास के मसल्स को स्‍ट्रेस फ्री करने में मदद करता है जिससे नींद बेहतर आती है।इसे आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

  • लाफिंग बुद्धा: आप पापा को एक खूबसूरत लाफिंग बुद्धा भी तोहफे में दे सकते हैं। वास्‍तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा काफी लकी होता है और आसपास की नेगेटिविटी को भी दूर करता है। य‍ह  घर में खुशियां लाता है। 

  • रेडियो: अगर आपके पापा म्युज़िक लवर हैं तो इस साल उन्हें आप म्युज़िक इंस्ट्रूमेंट या रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं। आपको मार्केट में कई बेहतरीन रेडियो मिल जाएंगे।

  • ग्रीटिंग कार्ड: अगर आप अपने पापा को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं तो उनके लिए अपने हाथों से बना ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करें। इस कार्ड में वो आप सब कुछ लिख दें जो आप अपने फादर के लिए फील करते हैं।

  • स्मार्ट वॉच: अगर आप चाहते हैं कि आपके पापा अपनी सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं  स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement