Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ओट्स चीला की बेहद आसान रेसिपी, चखते ही आपकी फेवरेट बन जाएगी डिश

ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ओट्स चीला की बेहद आसान रेसिपी, चखते ही आपकी फेवरेट बन जाएगी डिश

क्या आपने कभी ओट्स चीला बनाया है? अगर नहीं, तो आपको इस हेल्दी और बेहद टेस्टी डिश को कम से कम एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : May 22, 2025 12:50 IST, Updated : May 22, 2025 12:50 IST
ओट्स चीला
Image Source : SOCIAL ओट्स चीला

सुबह का नाश्ता सेहत के लिए खास होता है। अगर दिन की शुरुआत अच्छे खाने से नहीं होती है, तो आपके पूरे दिन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। आज हम आपको एक ऐसी हेल्दी डिश की रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे चखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा। ब्रेकफास्ट के लिए ओट्स चीला बनाना एक हेल्दी ऑप्शन है। आइए ओट्स चीले की रेसिपी जानते हैं।

ओट्स चीला बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप ओट्स

  • 1/4 कप दाल (मूंग या चना दाल)

  • 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)

  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)

  • 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट (टेस्ट के हिसाब से)

  • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)

  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

  • स्वादानुसार नमक

  • पानी

  • तेल (चीले को तलने के लिए)

टेस्टी ओट्स चीला बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • स्टेप 1- ओट्स और दाल को मिक्सर में डालकर मोटा पीस लें यानी मिक्सचर को बहुत बारीक नहीं करना है।

  • स्टेप 2- पिसे हुए ओट्स में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाएं। इस घोल में सभी मसाले और कटी हुई सब्जियां मिलाएं।

  • स्टेप 3- घोल को 10-15 मिनट के लिए रख दें ताकि ओट्स अच्छी तरह से फूल जाएं।

  • स्टेप 4- गैस ऑन करके नॉन-स्टिक पैन गर्म करें और थोड़ा तेल डालें। घोल को पैन में फैलाकर पतला चीला बनाएं।

  • स्टेप 5- आप इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं और आपका टेस्टी-हेल्दी ओट्स चीला बनकर तैयार है।

हेल्दी भी और टेस्टी भी

ओट्स फाइबर से भरपूर होता है। इसे खाने से आपके शरीर को प्रोटीन की भी अच्छी खासी मात्रा मिलती है। सुबह एक बार अगर आप ओट्स से बना चीला खा लेते हैं, तो आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी। ओट्स चीले को आप आसानी से डाइजेस्ट भी कर सकते हैं। आप इसके ऊपर चाट मसाला डालकर सर्व कर सकते हैं। इसे हरी चटनी या दही के साथ भी सर्व किया जा सकता है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement