Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. CM मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी बाघिन, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

CM मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी बाघिन, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

सीएम मोहन यादव ने सोमवार को एक बाघिन टाइगर रिजर्व में छोड़ी। उन्होंने माधव राष्ट्रीय उद्यान को भारत के 58वें तथा मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नामित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 10, 2025 07:26 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 07:35 pm IST
 CM Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : X/MOHANYADAV टाइगर रिजर्व में बाघिन छोड़ते सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर एक बाघिन टाइगर रिजर्व में छोड़ी। इससे पहले सीएम यादव ने माधव राष्ट्रीय उद्यान को भारत के 58वें तथा मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नामित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। माधवराव सिंधिया की जयंती पर माधव नेशनल पार्क में माधव टाइगर रिजर्व बनाया गया है। यह मध्य प्रदेश का नौवां टाइगर रिजर्व है और भारत का 58वां टाइगर रिजर्व है।

माधव टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करने के बाद सीएम मोहन यादव ने लिखा "मध्यप्रदेश जैव-विविधता का अप्रतिम आंगन। प्रकृति की गोद में बसे शिवपुरी की 'जंगल बुक' में आज एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। श्रद्धेय माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में 'माधव टाइगर रिजर्व' के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर एक बाघिन को उसके 'नये आवास' में छोड़ा।"

प्रदेशवासियों को दी बधाई

मोहन यादव ने लिखा 'चंबल की धरती पर दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा बढ़ रहा है। इसकी खूबसूरत वादियां पक्षियों के कलरव से गूंजती है; चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन; जंगल में चीते, बाघ और तेंदुए चंबल के आंगन को और भी अप्रतिम बना रहे हैं। चंबल का जैव विविधता से भरपूर संसार दुनिया के लिए मध्यप्रदेश में पर्यटन के दरवाजे खोल रहा है। हम भी जैव-विविधता के संरक्षण हेतु संकल्पित हैं और अपने प्रयासों से वन्यजीव पर्यटन को एक नया आयाम देने व प्रदेश की धरा को विभिन्न प्राणियों का सुंदर एवं सुरक्षित आंगन बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। सभी प्रदेशवासियों को इस सौगात के लिए पुनः बधाई।"

पीएम मोदी का आभार जताया

टाइगर रिजर्व के लोकार्पण के बाद मोहन यादव ने कहा "‘माधव टाइगर रिजर्व’ के रूप में प्रदेश के 9वें और देश के 58वें टाइगर रिजर्व का लोकार्पण हुआ है। इस अभिनव प्रयास से न केवल जैव विविधता समृद्ध होगी, बल्कि पर्यटन और विकास को भी नई गति मिलेगी।" पीएम मोदी ने इस मौके पर लिखा "वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! भारत वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों का जश्न मनाने वाली संस्कृति से धन्य है। हम हमेशा जानवरों की रक्षा करने और एक स्थायी ग्रह में योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।"

सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा "माधव राष्ट्रीय उद्यान को भारत के 58वें तथा मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नामित करने के लिए आपके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद! मध्य प्रदेश को वन्यजीव संरक्षण में अग्रणी होने तथा अपनी जैव विविधता की रक्षा करने पर गर्व है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement