मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता फूल सिंह बरैया विवादों में घिरते जा रहे हैं। पहले उन्होंने कह दिया कि धर्मग्रन्थों में लिखा है कि आदिवासी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के साथ रेप करने से पुण्य मिलता है। इसीलिए इन वर्गों की बहन बेटियों के साथ रेप होते हैं। फूल सिंह बरैया ने रेप जैसे घिनौने अपराध को जाति और धर्म से जोड़ दिया। बरैया ने दावा किया कि हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा है कि दलित-पिछड़ी जाति की महिलाओं से रेप करने पर तीर्थयात्रा के बराबर पुण्य कमाने के लिए किया जाता है। इसलिए जो लोग तीर्थयात्रा नहीं जा पाते वो रेप की वारदातों को अंजाम देते हैं।
बरैया के इस बयान का जबरदस्त विरोध हुआ तो फूल सिंह बरैया ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो तो महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, जब तक रेप जैसी वारदातें बंद नहीं होती तब तक वो लड़ाई लड़ते रहेंगे, लेकिन इसके साथ साथ फिर दोहराया कि उन्होंने जो बातें कही हैं वो ग्रंथों में लिखी हुई हैं।
सीएम बोले- राहुल गांधी कार्रवाई करें
बरैया के इस तरह के बयानों पर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त रूख दिखाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राहुल गांधी को ऐसे नेताओं पर एक्शन लेना चाहिए। अगर कांग्रेस फूल सिंह बरैया पर एक्शन नहीं लेती, तो मध्य प्रदेश सरकार बरैया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी पेश की सफाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल पर भी फूल सिंह बरैया की सफाई का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जो बयान उन्होंने दिया था, उससे वह सहमत नहीं हैं। उस समय वह बिहार के दर्शनशास्त्र के एचओडी हरिमोहन झा की कही बातें कह रहे थे। बरैया का वीडियो शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लिखा गया, "जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूं।"
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में बरैया यह दावा करते नजर आते हैं कि ग्रंथों में ऐसी बातें लिखीं हैं, जिनकी वजह से आदिवासी और पिछड़ी महिलाओं के साथ दुष्कर्म होते हैं। वहीं, उनका विरोध करने वाले लोग उनके बयान को महिला विरोध बता रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का सीधा सवाल है कि फूल सिंह बरैया ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि किस ग्रंथ में यह लिखा गया है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने से पुण्य मिलता है।
यह भी पढ़ें-
MP: स्कूली बच्चों से खचाखच भरा ‘ड्रैगन झूला’ अचानक टूटकर गिरा, मेले में मची चीख-पुकार
सतना पुलिस की ऐसी बर्बरता! मदद मांगना पड़ा भारी, उल्टा किसान पर ही बरसा दिए डंडे; VIDEO