Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: स्कूली बच्चों से खचाखच भरा ‘ड्रैगन झूला’ अचानक टूटकर गिरा, मेले में मची चीख-पुकार

MP: स्कूली बच्चों से खचाखच भरा ‘ड्रैगन झूला’ अचानक टूटकर गिरा, मेले में मची चीख-पुकार

एमपी के झाबुआ में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मेले में स्कूली बच्चों से खचाखच भरा ड्रैगन झूला टूट कर गिर गया। दुर्घटना में झूले में सवार सरकारी एक्सीलेंस स्कूल के 14 बच्चे घायल हो गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 19, 2026 08:55 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 08:55 pm IST
मेले में झूला टूटने से...- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) मेले में झूला टूटने से हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के झाबुआ कस्बे में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां मेले में झूला चलते समय टूटकर गिर गया जिससे एक स्कूल की 13 छात्राओं समेत 14 बच्चे घायल हो गए। जिलाधिकारी नेहा मीना ने बताया कि झाबुआ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास आयोजित ‘महाराज नो मेलो’ (महाराज का मेला) में ‘ड्रैगन झूला’ चलते वक्त अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे के घायलों में इस स्कूल की 13 बालिकाएं और एक बालक शामिल हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। 

ज्यादा लोगों को बैठाने से भार नहीं सह सका झूला

बताया जा रहा है कि ड्रैगन झूला में ज्यादा लोगों को बैठा दिया गया था जिससे यह भार नहीं सह सका और टूटकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल के बच्चों से खचाखच भरा ‘ड्रैगन झूला’ तेजी से ऊपर से नीचे आते वक्त अचानक टूटकर गिर गया और चीख-पुकार शुरू हो गई। इस दौरान मेले में आए लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजने में प्रशासन की मदद की।

DM ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से की मुलाकात

DM नेहा ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात के बाद बताया कि 2 बच्चियां ज्यादा चोट आने की शिकायत कर रही हैं। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर निगाह रख रहे हैं। जरूरत पड़ने पर दोनों को ICU में भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन के एक दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है और यदि झूले को अनुमति देने के मामले में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

मेले में अचानक हवा में रुक गया झूला, घंटों तक फंसे रहे लोग, फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन से बचाई जान-VIDEO

Video: मेले में चलते-चलते अचानक टूट गया झूला, उछलकर गिर पड़े लोग उसके बाद जो हुआ देखकर आत्मा कांप जाएगी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement