Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एमपी के सागर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि चारों ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 26, 2025 01:57 pm IST, Updated : Jul 26, 2025 01:57 pm IST
एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या।

सागर: जिले के खुरई थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि मृतकों के पास से सल्फास की सीसी बरामद हुई है, जिससे यह माना जा रहा है कि चारों ने आत्महत्या की है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौतों की वजह के बारे में पता चल सकेगा। मृतकों में एक शख्स, उसकी मां और दो बच्चे शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेत में बना था मकान

पूरा मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी की मां तथा उसके बेटे के शव मिले हैं। वहीं मनोहर तथा उसकी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। यहां बाकी दोनों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मौतों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक मनोहर की पत्नी मायके गई हुई थी। 

चारों की हुई मौत

घटना के समय परिवार में मनोहर लोधी (45), उसकी मां फूलरानी लोधी (70), उसकी बेटी शिवानी (18), उसका बेटा अनिकेत (16) मौजूद थे। घटनास्थल पर फूलरानी और उसके पोते अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया था, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतक के भाई ने दी जानकारी

मृतक मनोहर सिंह लोधी के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने बताया कि वह चार भाई हैं, जिसमें दो भाई गांव में रहते हैं और दो भाई गांव के पास ही खेत में बने मकान में रहते हैं। मनोहर सिंह लोधी के दो मंजिल का मकान है, जिसमें ऊपर उनका एक भाई रहता है और नीचे वाले मकान में मनोहर रहता है। रात में जब उसे उल्टियां होने की आवाज आई तो उसने जाकर देखा और पास में रहने वाले लोगों को सूचना दी। सबसे पहले मनोहर ओर बेटी शिवानी को अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसकी मां और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। (इनपुट- टेकराम ठाकुर)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement