बड़वानी: एमपी के बड़वानी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां किसी अज्ञात जानवर के काटने से छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पांच मई को तड़के किसी अज्ञात जानवर ने घर के बाहर सो रहे 17 लोगों को काट लिया था। अधिकारियों को संदेह है कि जानवर रेबीज से संक्रमित था। इसके बाद सभी को रेबीज का इंजेक्शन भी लगाया गया था। फिलहाल 23 मई से 2 जून तक इन 17 लोगों में छह की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
तीन घंटे में 17 को काटा
इस घटना को लेकर बड़वानी के डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया,‘‘अज्ञात जानवर ने करीब तीन घंटे के भीतर 17 लोगों को काटा था। इससे लगता है कि यह जानवर रेबीज वायरस से संक्रमित रहा होगा। हम इस जानवर को लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है।’’ उन्होंने बताया कि इस जानवर ने सूर्योदय से पहले जिस लिम्बई गांव में सोते हुए लोगों पर हमला किया, वह वन सीमा से करीब 4.50 किलोमीटर दूर है। डीएफओ ने बताया,‘‘ये लोग गर्मी के चलते अपने घरों के बाहर खुले में सो रहे थे। उनका कहना है कि यह जानवर कुत्ते जैसा दिख रहा था, लेकिन फिलहाल इस जीव की पहचान नहीं हो सकी है।’’
दिल्ली भेजा गया विसरा
वहीं बड़वानी की जिलाधिकारी गुंचा सनोबर ने कहा, ‘‘हम मामले की विस्तृत छानबीन के तहत सभी पहलुओं को देख रहे हैं। खंडवा के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों के एक दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। मृतकों का विसरा दिल्ली की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है।’’ जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि छह लोगों की मौत रेबीज के कारण हुई या नहीं।’’ अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात जानवर के हमले के बाद रायली बाई (60), मंशाराम छगन (50), सुरसिंह मलसिंह (50), सड़ी बाई (60), चैनसिंह उमराव (50) और सुनील झेतरिया (40) की मौत हो गई है। इन सभी मृतकों को वन विभाग की ओर से आठ-आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। (इनपुट- पीटीआई)