Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP By Election: विजयपुर में इधर वोटिंग, उधर कांग्रेस नेताओं को उठा ले गई पुलिस, घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेसी

MP By Election: विजयपुर में इधर वोटिंग, उधर कांग्रेस नेताओं को उठा ले गई पुलिस, घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेसी

विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान से पहले विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, नीटू सिकरवार सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Khushbu Rawal Published : Nov 13, 2024 18:30 IST, Updated : Nov 13, 2024 18:33 IST
Congress leaders arrested- India TV Hindi
Image Source : X कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट और सीहोर जिले की बुधनी सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ। वहीं मतदान से पहले कुछ छुटपुट घटनाएं भी सामने आईं, जिसको लेकर कांग्रेस का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। मतदान से पहले कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया। विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, नीटू सिकरवार सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया।

विपक्ष का गला घोंटना भाजपा की पुरानी आदत- कांग्रेस

इस घटना से भड़की कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट और लिखा, ''यह तानाशाही है, यह अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा है। विपक्ष का गला घोंटना भाजपा की पुरानी आदत है। विजयपुर में अपनी हार सामने देख भाजपा ने शांति पूर्ण रूप से अपनी बात रख रहे विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, नीटू सिकरवार सहित कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। लोकतंत्र में विश्वास ना करने वाली भाजपा किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है, मगर यह गिरफ्तारी लोकतंत्र की आवाज को दबा नहीं पाएगी।''

'इलेक्शन कमीशन को जगाने के लिए बजाई जा रही घंटी'

वहीं, मतदान के दौरान अनियमितताएं एवं धांधली की शिकायत को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने कहा कि इलेक्शन कमीशन सो रहा है उसे जगाने के लिए घंटी बजाई जा रही है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा लाड़ली बहना योजना का पैसा बंद कर देने के नाम पर मतदाताओं को डरा रही है। वोट डालने जाने वाली महिलाओं के नाम नोट किए जा रहे हैं और बीजेपी को ही वोट डालने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से दबाव डाला जा रहा है। विजयपुर सीट पर जबरन गिरफ्तारी और मारपीट के आरोप वाले वीडियो भी सीईओ को सौंपे गए हैं।

शिवराज सिंह ने पैतृक गांव जैत में डाला वोट

बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव रामनिवास रावत के इस्तीफे के कारण जरूरी हो गया था, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार में वन मंत्री हैं और भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। विजयपुर और बुधनी में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव जैत में वोट डाला। विदिशा लोकसभा सीट के लिए निर्वाचित होने के बाद चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिस कारण बुधनी में उपचुनाव कराया गया।

यह भी पढ़ें-

रीवा के सेमरिया में युवक की हत्या का विरोध, कांग्रेस नेता ने तैयार की खुद की चिता, दी आत्मदाह की चेतावनी

'अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाएं', शरद पवार की तस्वीरों के इस्तेमाल पर अजित पवार गुट को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement