Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Municipal Elections LIVE: 'UBT का नेता ही BMC का मेयर बनेगा', मुंबई की पूर्व नगराध्यक्ष किशोरी पेडनेकर का दावा
Live now

Maharashtra Municipal Elections LIVE: 'UBT का नेता ही BMC का मेयर बनेगा', मुंबई की पूर्व नगराध्यक्ष किशोरी पेडनेकर का दावा

Maharashtra Municipal Polls LIVE: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 15 जनवरी यानी वोटिंग वाले दिन से पहले हर कोई अपने-अपने एक वोटर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। यहां पढ़ें महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन के अपडेट्स।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 03, 2026 08:21 am IST, Updated : Jan 03, 2026 01:42 pm IST
Maharashtra Municipal Elections LIVE- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के लिए दिग्गज चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Maharashtra Local Body Elections Live: महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों के फाइनल आंकड़े आ चुके हैं। कल्याण-डोंबिवली में BJP के 15 और शिवसेना के 6 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए। वहीं, ठाणे में शिवसेना के 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इस बीच, बीएमसी के फाइनल आंकड़े सामने आए हैं। जांच प्रक्रिया के दौरान 167 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध घोषित किए गए, वहीं 2 हजार 231 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध माने गए। इसके अलावा, 453 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इसके बाद अब बीएमसी में उम्मीदवारों की अंतिम संख्या 1 हजार 700 हो गई है। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज (शनिवार को) बीएमसी चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार का आगाज करेंगे। महाराष्ट्र में महानगरपालिका इलेक्शन के अपडेट्स यहां जानें।

 

Live updates :Maharashtra Municipal Elections LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 1:42 PM (IST) Posted by Amar Deep

    अजित पवार ने दिए फैमिली के एकजुट होने के संकेत

    अजित पवार ने एक बार फिर पवार फैमिली के एकजुट होने के संकेत दिए हैं। दरअसल, पिंपड़ी चिंचवाड़ में अजित पवार और शरद पवार की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। अजित पवार की पार्टी के पोस्ट पर शरद पवार की तस्वीर है। ऐसे में जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या अब शरद पवार हमेशा साथ रहेंगे तो अजित पवार ने कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    मुंबई की पूर्व महापौर का बड़ा दावा

    मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'बीएमसी चुनावों के लिए प्रचार स्मूद चल रहा है। शिवसेना (यूबीटी) के कोई नेता ही मुंबई का महापौर बनेगा।'

  • 11:24 AM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    बागियों को मना पाए बीजेपी और कांग्रेस?

    कांग्रेस ने दावा किया कि नागपुर निकाय चुनाव में पार्टी के सारे 150 बागी उम्मीदवारों ने अपने नॉमिनेशन वापस ले लिए हैं, जबकि BJP ने कहा कि वह अपने 96 बागी कैंडिडेट्स से नामांकन वापस कराने में कामयाब रही है। कांग्रेस ने कहा कि 10 से ज्यादा पूर्व पार्षदों सहित पार्टी के लगभग 150 नेताओं ने शुक्रवार को अपने नॉमिनेशन पेपर वापस ले लिए। बीजेपी की नागपुर यूनिट के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व से चर्चा के बाद 96 नामांकन वापस करवा लिए गए हैं।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    निर्विरोध जीते उम्मीदवारों के चुनाव की जांच का आदेश

    महाराष्ट्र में कुछ महानगरपालिका में निर्विरोध हुए चुनाव के जांच आदेश दे दिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग ने जांच का आदेश दिया है। क्या दबाव और लालच के कारण नामांकन पीछे लिए गए, इसकी जांच होगी। जांच की रिपोर्ट आने के बाद राज्य चुनाव आयोग, उसके आधार पर निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। महानगरपालिका चुनाव में महायुति के 68 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं, जिसमें बीजेपी के 44, शिंदे के 22 तो अजीत पवार के 2 उम्मीदवार चुनाव निर्विरोध जीते हैं।

    (इनपुट- सचिन चौधरी)

  • 9:28 AM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पर कांग्रेस का आरोप

    महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे को लेटर लिखकर बीएमसी चुनाव के दौरान आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और उनके कथित तौर पर समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि अध्यक्ष नार्वेकर ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया। अपने संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर दाखिल करने से रोकने के लिए अफसरों पर दबाव डाला।

    (इनपुट- ANI)

  • 8:28 AM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    निर्विरोध निर्वाचित हुए महायुति के 68 उम्मीदवार

    महाराष्ट्र महानगरपालिका के चुनाव में BJP और उसके महायुति गठबंधन के साथियों ने 68 सीट निर्विरोध जीत ली हैं। BJP नेता केशव उपाध्याय ने कहा कि महाराष्ट्र भर में BJP और महायुति के 68 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के निर्वाचित हो गए हैं, जो शहरी स्थानीय निकायों में पार्टी की बढ़ती ताकत को दिखाता है। बिना विरोध के निर्वाचित उम्मीदवारों में BJP के 44 उम्मीदवार शामिल हैं।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    मुंबई में आज कहां रैली करेंगे ओवैसी?

    आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज (शनिवार को) मुंबई में करेंगे बीएमसी चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की अबू आजमी के चुनावी क्षेत्र गोवंडी में रैली होगी। वे रात करीबन 8 बजे रैली को संबोधित करेंगे। गोवंडी में आईएमआईएम उम्मीदवार के लिए वे प्रचार सभा करेंगे। मानखुर्द गोवंडी मुस्लिम बहुल इलाका है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement