
नागपुर के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कैदी सुरक्षा गार्ड के सामने गेट खोलकर फरार हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस में खलबली मची हुई है। नागपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कैदी गेट खोलकर भाग जाता है, उसके भगाने का पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।
सभी को सोता देख भाग निकला आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 1:00 बजे के दौरान कैदी ने सभी को सोता देख, बड़ी आसानी से वह वार्ड का लोहे का गेट खोलकर भाग निकला। उस समय मेडिकल अस्पताल में तैनात एमएसएफ के जवान ने उसे जाते देखा, लेकिन वह यह नहीं जानता था कि हर्ष कैदी है, सुबह होने पर हर्ष अपने बेड पर दिखाई नही दिया। पूरे परिसर में जांच की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर हर्ष फरार होता दिखाई दिया। उसके खिलाफ आजनी थाने में मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने खोज भी शुरू कर दी है। फरार कैदी की तलाश में अलग-अलग टीम गठित की गई है। आजनी पुलिस ने उसकी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदी जगह पर खोजबीन की लेकिन वह अब तक नहीं मिला है।
जानें कैदी के बारे में
सरकारी फरार आरोपी हर्ष रामटेके नागपुर के खपरी में रहने वाला है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानो में 6 मामले दर्ज है। प्रताप नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कस्टडी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को गिरने के कारण उसके सिर पर चोट लग गई थी। जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। वार्ड नंबर 36 में उसका उपचार चल रहा था, जहां सुरक्षा के लिए वार्ड के रक्षक भी तैनात किए गए थे।
ये भी पढ़ें- VIDEO: बारिश से अपनी मूंगफली को बचा रहा था किसान, कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने की फोन पर उससे बात, जानिए क्या कहा?
सोलापुर: टॉवेल कारखाने में आग, 8 लोगों की मौत, मालिक-मजदूर कोई नहीं बचा