
विधानसभा चुनाव में हाशिये पर जा चुकी शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को और एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ ऑपरेशन धनुषबाण और ऑपरेशन टाइगर चलाने जा रही हैं। पार्टी के नेता और वरिष्ठ मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि शिवसेना यूबीटी के चार विधायक तीन सांसद और कांग्रेस के पांच विधायक और एक सांसद शिवसेना या एनडीए में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर उद्धव में दम हो तो इसे रोककर दिखाएं।
ऑपरेशन टाइगर के तहत आने वाले दो से तीन महीने में महाराष्ट्र में कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के कुछ बड़े नेता जैसे मौजूदा विधायक और सांसद महायुति में शामिल होंगे। उद्धव ठाकरे शिवसेना के चार विधायक कांग्रेस के पांच विधायक महायुति में आएंगे साथ ही उद्धव ठाकरे शिवसेना के दो और कांग्रेस का एक सांसद एनडीए में आएंगे।
महायुति से जुड़ेंगे बड़े नेता
ऑपरेशन धनुष के तहत बड़े नेताओं के समर्थकों, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में मौजूदा विधायक और सांसद एनडीए जॉइन करेंगे। अमित शाह के साथ भी इनके प्रवेश को लेकर टेक्निकल मुद्दों पर चर्चा होगी। उदय सामंत का कहना है कि हम किसी पार्टी में तोड़ फोड़ नहीं कर रहे हैं। मौजूदा सांसद और विधायक ही एकनाथ शिंदे के और पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रख हमारे साथ जुड़ना चाह रहे हैं।
उद्धव की रैली में नहीं आए नेता
कल शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंति के मौके पर अंधेरी में शिवसेना यूबीटी की रैली का आयोजन किया गया था। उद्धव ने रैली में बीएमसी समेत अन्य स्थानीय इकाई चुनाव अकेले लड़ने की बात कही। इस रैली में शिवसेना यूबीटी के 9 में से 4 सांसद 3 विधायक और 2 पूर्व विधायक शामिल नहीं हुए। इसलिए इस ऑपरेशन को बल मिल रहा है। रैली में मौजूद नहीं रहने वालों में मुंबई नार्थ ईस्ट से सांसद संजय दिना पाटील, वाशिम के सांसद संजय देशमुख, हिंगोली के सांसद नागेश आष्टिकर शामिल हैं। विधायकों में बार्शी के विधायक दिलीप सोपल, खेड़-आलंदी के विधायक बाबाजी काले, परभणी के विधायक राहुल पाटील शामिल हैं। कोकण के 2 पूर्व विधायक राजन सालवी और वैभव नाईक मौजूद नहीं थे।
संजय राउत का जवाब
संजय राउत ने इस मामले पर उदय सामंत को चुनौती दी कि वह उनके विधायक-सांसदों को तोड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा "उदय सामंत को मेरी चुनौती है कि आप जो प्रवेश दे रहे हैं। पहले प्रवेश कराएं। ये हम टीवी पर देखेंगे और उसके बाद प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन पहले आप अपने लोगों को संभालो और खुद को संभालो। मुझे मुंह खोलने पर मजबूर मत करिए। मेरे पास सब जानकारी है। कौन जाएगा और कौन नहीं जाएगा। हम सब खो चुके हैं, जो हमारे साथ रह गये हैं। वह लोग हमारे साथ ही रहेंगे। सभी संघर्ष कर हमारे साथ डटे हैं, साथ में हैं। बालासाहब ठाकरे के विचारों के साथ हैं। शिंदे का विचार अलग हो सकता है। शिंदे की विचारधारा यही है कि पैसा फेंको तमाशा देखो। यह हमारी विचारधारा नहीं है। हमारी विचारधारा बाला साहब की विचारधारा है। भ्रष्टाचार की जड़ें महाराष्ट्र में मजबूत हो चुकी हैं, उसे उखाड़ फेकेंगे। थोड़ा समय लगेगा आज नहीं तो कल पर हम उखाड़ फेंकेंगे।
शरद पवार ने किया पलटवार
शरद पवार ने भी उदय सामंत के दावे पर कहा कि मैं भी देखता हूं कि भविष्य में कौन-कौन विधायक सांसद पाला बदलता है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना भ्रष्टाचार के पैसों से विधायक सांसदों को तोड़ने फोड़ने का काम कर लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरे में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पूरे समय अमित शाह के साथ रहेंगे बताया जाता है कि इन दोनों के बीच ऑपरेशन धनुषबाण और ऑपरेशन टाइगर पर चर्चा होगी।