Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शराब कारोबारी के घर पर पुलिस ने मारा छापा, अलमारी से निकले इतने नोट कि पुलिसवाले मिलकर गिनने लगे; VIDEO

शराब कारोबारी के घर पर पुलिस ने मारा छापा, अलमारी से निकले इतने नोट कि पुलिसवाले मिलकर गिनने लगे; VIDEO

पुलिस ने शराब कारोबारी के आवास पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। इस दौरान घर की अलमारी से 1 करोड़ 85 हजार रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद की गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 25, 2025 11:39 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 11:47 pm IST
अलमारी से एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद- India TV Hindi
Image Source : REPORTER अलमारी से एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद

महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोंढवा पुलिस स्टेशन की टीम ने काकड़े वस्ती स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर न केवल भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, बल्कि एक घर की अलमारी से 1 करोड़ 85 हजार रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद कर सभी को चौंका दिया।

यह कार्रवाई एपीआई अफरोज पठान और उनके डीबी दस्ते द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने काकड़े वस्ती की गली नंबर- 2 में स्थित आरोपियों के आवास पर धावा बोला। शुरुआत में पुलिस को वहां अवैध शराब की बिक्री के सबूत मिले, लेकिन जैसे-जैसे तलाशी आगे बढ़ी, मामला करोड़ों की नकदी तक जा पहुंचा।

अलमारी के खानों में छिपा था खजाना

पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान जब आरोपियों के घर की तलाशी ली गई, तो बेडरूम की अलमारी देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। अलमारी के अलग-अलग खानों में बेहद चालाकी से 1,00,85,950 रुपये (एक करोड़ पचासी हजार नौ सौ पचास रुपये) नकद छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने इस पूरी राशि को पंचनामा कर जब्त कर लिया है और इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी जा रही है।

इन आरोपियों पर गिरी गाज

इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और संदिग्ध नकदी के आरोप में इन लोगों को नामजद किया है-

  • अमर कौर उर्फ मद्रीकौर दादासिंह जुनी
  • दिलदार सिंह दादासिंह जुनी
  • देवाश्री जुनी सिंह

बरामद शराब

नकदी के अलावा पुलिस ने लाखों रुपये की देशी और विदेशी शराब का जखीरा भी पकड़ा है, जिसमें शामिल हैं-

प्रीमियम ब्रांड्स: नंबर 1 व्हिस्की (220 नग), IB व्हिस्की (183 नग), रॉयल स्टैग (244 नग), ओल्ड मंक और क्लासिक गोल्ड।

अवैध स्टॉक: 70 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में अन्य ब्रांड्स।

शराब की कुल कीमत: ₹2,05,900

कुल जब्ती

प्रारंभिक छापेमारी में ₹3,46,950 का माल (शराब + मौके पर मिला कैश) मिला था, लेकिन घर की गहन तलाशी में मिली ₹1.00 करोड़ से ज्यादा की अतिरिक्त राशि ने इस केस को बेहद गंभीर बना दिया है। कोंढवा पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कहां से आई?

(रिपोर्ट- समीर शेख)

ये भी पढ़ें-

'आयुष्मान भारत योजना' में सेंधमारी, OTP बाईपास कर बनाए हजारों कार्ड; मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

मौत के मुंह में समाने ही वाली थी महिला, जांबाजों ने खींचकर बचाई जान; रतलाम रेलवे स्टेशन का VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement