Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: रत्नागिरी में भारी बारिश से बह गई सड़क, नदी में जा गिरा मलबा, यातायात प्रभावित

महाराष्ट्र: रत्नागिरी में भारी बारिश से बह गई सड़क, नदी में जा गिरा मलबा, यातायात प्रभावित

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते महाराष्ट्र की कई नदियां, नाले और डैम उफान पर हैं। बारिश से सड़क पर चल रहे वाहनों चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jul 14, 2024 17:02 IST, Updated : Jul 14, 2024 17:24 IST
भारी बारिश के चलते बह गई सड़क- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारी बारिश के चलते बह गई सड़क

महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते नदी, नाले और डैम उफान पर हैं। रत्नागिरी में भारी बारिश के कारण सड़क बह गई। रत्नागिरी के खेड़ तालुका में शिवतार-नामदारे वाड़ी सड़क पानी के तेज बहाव में टूट गई। सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया।

खाचुन नदी की ओर बह गया सड़क का मलबा

सड़क के बह जाने से यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका में शिवतर नामदारे वाड़ी के बीच सड़क भारी बारिश के कारण बह गई। सड़क का एक बड़ा हिस्सा खाचुन नदी की ओर बह गया। इसलिए सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

अगले 3 दिनों तक होगी जमकर बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 जुलाई तक कोंकण और गोवा में भी  भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार और सोमवार को कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बेवजह घर से बाहर न निकलने की चेतावनी

स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

3 दिनों में 400-450 मिमी हो सकती है बारिश 

मुंबई, ठाणे और पालघर में 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है। महाराष्ट्र के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। इन 3 दिनों में 400-450 मिमी बारिश की उम्मीद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement