Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

संजय राउत की केंद्र सरकार को धमकी- 'देख लेंगे'

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- 'दिल्ली से लोग आते हैं। हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं। न नोटिस, न वारंट, न कोई समन। ठीक है, देख लेंगे। वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक्त आएगा।'

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 06, 2022 12:47 IST
'हमारा भी वक्त आएगा'- India TV Hindi
Image Source : ANI 'हमारा भी वक्त आएगा'

Highlights

  • संजय राउत की केंद्र सरकार को धमकी
  • 'न नोटिस, न वारंट, न कोई समन'
  • 'वक्त हमारा भी आएगा देख लेंगे'

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ED की कार्रवाई के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी सिलसिले में संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- 'दिल्ली से लोग आते हैं। हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं। न नोटिस, न वारंट, न कोई समन। ठीक है, देख लेंगे। वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक्त आएगा।'

वहीं संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा की, ' ऐसी कार्रवाई होने के  बाद संजय राउत तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जब ED तथ्यों और सबूतों के आधार पर यर कार्रवाई करती है तो ED को कोसा जाता है।' 

बता दें, बीते मंगलवार को ED ने संजय राउत और उनके परिजनों से जुड़े अलीबाग के आठ भूखंड और मुंबई के दादर के एक फ्लैट को कुर्क कर लिया। 

कार्रवाई पर ईडी के अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत भूखंड और फ्लैट की खरीद-बिक्री पर रोक के लिए अस्थायी कुर्की का आदेश जारी किया है। यह कुर्की मुंबई में एक चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1 हज़ार 34 करोड़ रुपए के कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच से संबंधित हैं।  

ईडी इस मामले में महाराष्ट्र के व्यवसायी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार कर चुकी है और बाद में आरोपपत्र भी दाखिल किया था। एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधो को लेकर पूछताछ भी की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement