Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार ने बारामती सीट पर घोषित किया था उत्तराधिकारी, जानिए क्या रहा इस विधानसभा क्षेत्र का चुनावी परिणाम?

शरद पवार ने बारामती सीट पर घोषित किया था उत्तराधिकारी, जानिए क्या रहा इस विधानसभा क्षेत्र का चुनावी परिणाम?

बारामती विधानसभा क्षेत्र पवार परिवार की पुस्तैनी सीट कही जाती है। इस सीट से पहले शरद पवार चुनाव लड़ा करते थे। इसके बाद अजित पवार चुनाव लड़ने लगे। इस बार शरद पवार ने अजित पवार के सामने अपने पोते युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 23, 2024 05:45 pm IST, Updated : Nov 23, 2024 05:53 pm IST
बारामती सीट का चुनावी परिणाम- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बारामती सीट का चुनावी परिणाम

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती विधानसभा क्षेत्र में अपने भतीजे एवं प्रतिद्वंद्वी NCP (SP) के युगेंद्र पवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं। युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी का शरद पवार ने जबर्दस्त तरीके से समर्थन किया था। चुनावी प्रचार के दौरान शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र को बारामती का उत्तराधिकारी भी बताया था। 

बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे अजित पवार

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे अजित पवार को 1,78,109 वोट मिले हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे युगेंद्र पवार से 99045 वोट अधिक हैं। युगेंद्र पवार को 19 दौर की मतगणना के बाद 79064 वोट मिले हैं। अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गूजर ने दावा किया कि 20 दौर में से 18वें दौर की मतगणना के बाद एनसीपी प्रमुख ने 88,782 मतों की बढ़त हासिल कर ली थी। 

अजित पवार गुट की NCP ने किया कमाल

महाराष्ट्र में 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे। शनिवार को मतगणना जारी है। ताजा रुझानों के अनुसार, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महाराष्ट्र में प्रभावशाली प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है, पार्टी 36 सीट पर आगे है और चार पर जीत दर्ज कर ली है। 

शरद पवार की NCP 11 सीटों पर आगे

इसके विपरीत, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 11 सीट पर आगे है। एक पर जीत दर्ज कर चुकी है। अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार ने बारामती के लोगों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि अजित की जीत का अंतर एक लाख से अधिक हो जाएगा। 

बारामती उनका परिवार- अजित की पत्नी

सुनेत्रा पवार ने कहा, ‘मैं बारामती के लोगों का एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा जताने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए आभारी हूं। उन्होंने दिखाया कि बारामती उनका परिवार है।’ उन्होंने कहा कि अजित पवार की जीत बारामती में उनके द्वारा किए गए विकास की स्वीकृति है। बता दें कि 2019 के चुनाव में अजित पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र में 1,65,265 के उच्चतम अंतर से जीत हासिल की थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement