Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra ने कॉम्‍पैक्‍ट SUV XUV300 को पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ किया लॉन्‍च, 9.95 लाख रुपये है कीमत

Mahindra ने कॉम्‍पैक्‍ट SUV XUV300 को पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ किया लॉन्‍च, 9.95 लाख रुपये है कीमत

XUV 300 पेट्रोल ऑटोशिफ्ट ट्रिम एक नए ब्लूसेंस प्लस कनेक्टेट टेक्नोलॉजी से भी लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 03, 2021 11:17 IST
mahindra launch automatic transmission petrol SUV XUV300 at starting price 9.95 lakh features specs - India TV Paisa
Photo:MAHINDRAXUV300@TWITTER

mahindra launch automatic transmission petrol SUV XUV300 at starting price 9.95 lakh features specs varients

नई दिल्‍ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मंगलवार को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी XUV 300 को पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च किया है। कंपनी ने अपने ऑटो ट्रांसमिशन टेक्‍नोलॉजी पेट्रोल ऑटोशिफ्ट को मॉडल के टॉप वेरिएंट में पेश किया है। XUV300 का 110एचपी, 1.2लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन अब 6-स्‍पीड एएमटी गियरबॉक्‍स ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध होगा। डीजल-एएमटी वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्‍स ऑप्‍शन मिड-वेरिएंट W6 और फुली-लोडेड W8(O) ट्रिम के साथ उपलब्‍ध है। नई एक्‍सयूवी 300 पेट्रोल ऑटोशिफ्ट मॉडल की कीमत 9.95 लाख रुपए होगी।

 XUV 300 पेट्रोल ऑटोशिफ्ट ट्रिम एक नए ब्‍लूसेंस प्‍लस कनेक्‍टेट टेक्‍नोलॉजी से भी लैस है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर अब मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन दोनों में मिड वेरिएंट्स से उपलब्‍ध होगा। एमएंडएम के सीईओ (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा कि नई पेट्रोल ऑटोशिफ्ट XUV300 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी फरवरी मध्‍य से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Jeff Bezos देंगे अपने पद से इस्तीफा, जानिए कौन हैं Amazon के CEO की जिम्‍मेदारी संभालने वाले एंडी जेसी

यह भी पढ़ें: LIC आईपीओ के समय को लेकर DIPAM सचिव का बड़ा बयान, सामने रखी पूरी योजना

महिंद्रा ब्‍लूसेंस प्‍लस

महिंद्रा का ब्‍लूसेंस प्‍लस सिस्‍टम पांच कैटेगरी- रिमोट व्‍हीकल कंट्रोल, लोकेशन-बेस्‍ड फंक्‍शन, सेफ्टी एंड सिक्‍यूरिटी, व्‍हीकल अलर्ट और मिसलेनियस फंक्‍शन- में विभाजित है। रिमोट व्‍हीकल ऑपरेशन के तहत उपभोक्‍ता अपने स्‍मार्टफोन के जरिये कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं, एसी को ऑन कर सकते हैं, लाइट को एक्टिव कर सकते हैं। लोकेशन-बेस्‍ड फंक्‍शन में लाइव व्‍हीकल ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी और सिक्‍यूरिटी फंक्‍शन वाहन चोरी होने पर अलर्ट देगा।

महिंद्रा XUV300 के प्रतियोगी

महिंद्रा एक्‍सयूवी 300 की प्रतियोगिता किया सोनेट, निसान मैगनाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट, हुंडई वेन्‍यू, टाटा नेक्‍सन और आने वाली रेनॉल्‍ट काइगर से है। एक्‍सयूवी300 पेट्रोल एएमटी की कीमत मैगनाइट, वेन्‍यू, नेक्‍सन, विटारा ब्रेजा और अर्बन क्रूजर के एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत के बराबर है। केवल ईकोस्‍पोर्ट और सोनेट की कीमत अधिक है।  

यह भी पढ़ें: फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen कर रही है भारतीय बाजार में प्रवेश, अगले महीने लॉन्‍य करेगी नई SUV C5 Aircross

यह भी पढ़ें: बजट के बाद TVS ने पेश किया ज्‍यादा माइलेज वाला सस्‍ता स्‍कूटर, नए फीचर से है लैस

यह भी पढ़ें: हर तरह के वाहन मालिकों के लिए बुरी खबर, मार्च से बढ़ने वाले हैं दाम...

यह भी पढ़ें: बजट में हुई इस घोषणा से सस्‍ते होंगे नए वाहन...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement