Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टुसां, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

#AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टुसां, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

हुंडई ने टक्सन को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी टक्सन को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह कार सांता फे के नीचे और क्रेटा के ऊपर का मॉडल है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 03, 2016 12:18 IST
#AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टुसां, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद- India TV Paisa
#AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टुसां, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी ग्लोबल एसयूवी टुसां को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी टुसां को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह कार सांता फे के नीचे और क्रेटा के ऊपर का मॉडल है। हुंडई इसे 17-20 लाख के बीच बाजार में उतार सकती है। हुंडई की टुसां का सीधा कॉम्पिटिटर कोई नहीं है, लेकिन यह महिंद्रा एक्सयूवी 500 खरीने वालों को अपनी ओर आकर्षिक कर सकता है। भारत में पहली बार हुंडई टुसां 2005 में लॉन्च हुई थी, लेकिन डिमांड न होने के कारण कंपनी ने 5 साल के भीतर बंद कर दिया था।

चेन्नई प्लांट में होगा टक्सन का उत्पादन

भारतीय बाजार में कीमत कम रखने के लिए हुंडई टुसां का उत्पादन चेन्नई प्लांट में शुरू कर सकती है। इस प्लांट में पहले से ही सांता फे और क्रेटा का उत्पादन हो रहा है। कंपनी ने टक्सन को ट्रॅपेजोइडल ग्रिल जिसमें तीन क्रोम स्लैट्स लगा है के साथ पेश किया है। इसमें स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स भी लगा है।

Hyundai Tucson-2

indiatvpaisatucson (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (1)IndiaTV Paisa

6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ होगा लॉन्च

डाइमेंशन्स की बात करें तो हुंडई टक्सन 4475 एमएम लंबी, 1665 एमएम ऊंची और 1850 एमएम चौड़ी है। टक्सन को कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है, जो कि 175bhp पावर पैदा करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement