Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Corona संकट से जल्‍द नहीं मिली राहत तो अगले छह माह में बढ़ सकता है NPA, Federal Bank ने जताई आशंका

Corona संकट से जल्‍द नहीं मिली राहत तो अगले छह माह में बढ़ सकता है NPA, Federal Bank ने जताई आशंका

बैंक ने सितंबर तिमाही के दौरान कोविड-19 संबंधी मुश्किलों के लिए अतिरिक्‍त प्रावधान करने का निर्णय लिया। इसकी वजह से बैंक का ऑपरेशनल लाभ सर्वकालिक ऊंचाई पर होने के बावजूद शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत घटा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 23, 2020 14:01 IST
Federal Bank expects spurt in NPAs in next two quarters if eco conditions do not improve- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Federal Bank expects spurt in NPAs in next two quarters if eco conditions do not improve

नई दिल्‍ली। फेडरल बैंक ने आशंका जताई है कि अगर जल्‍द ही आर्थिक दशाओं में सुधार नहीं हुआ तो अगली दो तिमाहियों के दौरान छोटे व्यवसायों और खुदरा उधार लेने वालों के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) में सामान्य के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रही तो आमतौर पर प्रति तिमाही 300-350 करोड़ रुपए के ताजा चूक के मुकाबले ये दर 30 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।

उन्होंने बताया कि 300 करोड़ रुपए चूक का यह आंकड़ा कॉरपोरेट कर्जों को छोड़कर है, और यह स्पष्ट किया कि ऐसा कोई भी बड़ा कॉरपोरेट ऋण नहीं है, जिसके एनपीए में जाने की आशंका हो। फेडरल बैंक ने सितंबर तिमाही के दौरान तीन करोड़ रुपए के चूक की घोषणा की थी, साथ ही उसने कहा कि यदि राहत उपाए न किए गए होते तो यह आंकड़ा 237 करोड़ रुपए का होता। बैंक ने अधिक एनपीए होने की स्थिति में प्रावधन के लिए अलग से धन का इंतजाम भी किया था।

चूक में बढ़ोतरी की आशंका पर श्रीनिवासन ने कहा कि हो सकता है कि खुदरा, कृषि क्षेत्र और छोटे व्यवसायों में कई खाते भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित एकमुश्त पुनर्गठन ढांचे के तहत निर्धारित मानदंडों को पूरा करने में सक्षम न हों। उन्होंने कहा कि बैंक इस तरह की चूक की पहचान करने में रहेगा और एनपीए बढ़ने के साथ ही प्रावधान के रूप में धन अलग रखेगा, जिसके चलते ऋण की लागत में बढ़ोतरी हो सकती है।

बैंक ने सितंबर तिमाही के दौरान कोविड-19 संबंधी मुश्किलों के लिए अतिरिक्‍त प्रावधान करने का निर्णय लिया। इसकी वजह से बैंक का ऑपरेशनल लाभ सर्वकालिक ऊंचाई पर होने के बावजूद शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत घटा है।

श्रीनिवासन ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष में कॉरपोरेट ऋण में वृद्धि दर कमजोर है लेकिन रिटेल और स्‍मॉल बिजनेस लोन में वृद्धि दर ऊंची है। उन्‍होंने कहा कि बैंक 2021 में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च करने की योजना पर काम कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement