Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC का जून तिमाही मुनाफा मामूली गिरावट के साथ 3001 करोड़ रुपये, NII में 22% की बढ़त

HDFC का जून तिमाही मुनाफा मामूली गिरावट के साथ 3001 करोड़ रुपये, NII में 22% की बढ़त

तिमाही के दौरान एचडीएफसी की नेट इंट्रेस्ट इनकम यानि एनआईआई पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4147 करोड़ रुपये रही है

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 02, 2021 12:52 IST
HDFC जून तिमाही मुनाफे...- India TV Paisa
Photo:FILE

HDFC जून तिमाही मुनाफे में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। हाउसिंग डेवलमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानि एचडीएफसी का जून तिमाही के दौरान  स्टैंडअलोन मुनाफे में मामूली गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी के द्वारा आज जारी नतीजों के मुताबिक उसका स्टैंडअलोन प्रॉफिट करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3001 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तिमाही के दौरान उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,059 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट कमाया था। 

तिमाही के दौरान एचडीएफसी की नेट इंट्रेस्ट इनकम यानि एनआईआई पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4147 करोड़ रुपये रही है,जो कि बीते साल की

जून तिमाही में 3302 करोड़ रुपये रही थी। एचडीएफसी का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 3.7 प्रतिशत पर रहा। नतीजों के मुताबिक तिमाही के दौरान ब्याज आय 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10523 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है। वहीं कुल स्टैंडअलोन आय 13019 करोड़ रुपये से घटकर 11663 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी है। 

कोविड-19 के प्रकोप के बारे में एचडीएफसी ने कहा कि आवास की मांग मजबूत बनी हुई है और जून-जुलाई 2021 के महीनों में व्यापार सामान्य स्थिति में वापस आ गया है। किफायती घरों से लेकर महंगे घरों तक में मांग देखने को मिल रही है।  एचडीएफसी ने कहा कि व्यापार के लिए कोविड की तीसरी लहर के रूप में जोखिम बना रही है। एचडीएफसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट जून अंत तक 5.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर रहा जो कि एक साल पहले 5.31 लाख करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 महीने में निवेशकों की दौलत 31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, महामारी के बीच भी बाजार में तेजी

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जारी हुई आज के लिये पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिये क्या हुआ बदलाव  

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement