Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. और कम हुआ देश का विदेशी पूंजी भंडार, 1.23 अरब डॉलर घटकर रह गया 417.70 अरब डॉलर

और कम हुआ देश का विदेशी पूंजी भंडार, 1.23 अरब डॉलर घटकर रह गया 417.70 अरब डॉलर

देश के विदेशी पूंजी भंडार लगातार घट रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 मई को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.23 अरब डॉलर की कमी आई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 19, 2018 11:36 am IST, Updated : May 19, 2018 11:36 am IST
forex reserve- India TV Paisa

forex reserve

नई दिल्‍ली। देश के विदेशी पूंजी भंडार लगातार घट रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 मई को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.23 अरब डॉलर की कमी आई है। आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 417.70 अरब डॉलर रहा, जबकि उससे पिछले सप्ताह चार मई को देश का विदेशी पूंजी भंडार 418.94 अरब डॉलर था।

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है।

विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक एफसीए में आलोच्य सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर की कमी रही और कुल एफसीए 329.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 प्रतिशत अन्‍य प्रमुख विदेशी मुद्राएं होती हैं। इसमें अमेरिकी ट्रेजरी बांड, अन्य चुनिंदा सरकारों के बांड और विदेशी केंद्रीय बैंक व वाणिज्यिक बैंकों की जमा राशि शामिल हैं।

हालांकि इस दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकारी (एसडीआर) का मूल्य तीन लाख डॉलर की कमी के साथ 1.51 अरब डॉलर रहा। वहीं , आईएमएफ में देश की आरक्षित मुद्रा तीन लाख डॉलर घटकर 2.04 अरब डॉलर हो गई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement