Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो QIP के जरिए जुटाएगी 4000 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी

इंडिगो QIP के जरिए जुटाएगी 4000 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी

कोरोना संकट की वजह से घरेलू एयरलाइंस की आय में बड़ा नुकसान

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 10, 2020 23:29 IST
indigo to raise up to 4000 crore through QIP- India TV Paisa
Photo:PTI

indigo to raise up to 4000 crore through QIP

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस इंडिगो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाएगी। एयरलाइंस को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने आज रकम जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने सोमवार को हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है। ये रकम अधिकतम 4000 करोड़ रुपये होगी। फिलहाल एयरलाइंस का मार्केट कैप 36667 करोड़ रुपये है।

कोरोना संकट की वजह से लॉक़डाउन, हवाई यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों का सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर पर देखने को मिला है। दुनिया भर की एविएशन कंपनियों के अधिकांश विमान फिलहाल जमीन पर हैं। भारत में फिलहाल घरेलू उडानों को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन ये मंजूरी भी एक सीमा में है, जिससे एविएशन कंपनियों की आय पर काफी दबाव बन गया है, और वो नकदी संकट में हैं। क्रिसिल के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2020 से 2022 के बीच घरेलू एयरलाइंस को आय में 1.3 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ सकता है।

एयरलाइंस को मार्च तिमाही में 871 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एक साल पहले एयरलाइंस को 596 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। फिलहाल एयरलाइंस लागत घटाने और नकदी जुटाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement