Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए बुधवार को प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 20, 2021 9:17 IST
इंफोसिस के सह...- India TV Paisa
Photo:FILE

इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे 

नयी दिल्ली। इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए बुधवार को प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए। बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,327 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.53 लाख शेयर खरीदे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए है।

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

इंफोसिस द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के मुताबिक शिबूलाल ने 19 मई, 2021 को शेयर बाजार के मंच पर थोक बिक्री के जरिए कंपनी के 7,53,580 इक्विटी शेयर (कंपनी के 0.02 प्रतिशत शेयर) खरीदे। मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने पर इंफोसिस में शिबूलाल की हिेस्सेदारी 0.05 प्रतिशत थी। एक अन्य नियामकीय सूचना के मुताबिक एक दूसरे लेन-देन में शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने बुधवार को इन्फोसिस के 7.53 लाख शेयर 1,327 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस सौदे के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.19 प्रतिशत से घटकर 0.17 प्रतिशत रह गई। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

इससे पहले भी शिबूलाल ने 12 मई को खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए इंफोसिस के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,317.95 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.58 लाख शेयर खरीदे थे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए हैं। तब कुमारी शिबूलाल ने अपने शेयर बेचे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement