नयी दिल्ली। इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए बुधवार को प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए। बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,327 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.53 लाख शेयर खरीदे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए है।
पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
इंफोसिस द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के मुताबिक शिबूलाल ने 19 मई, 2021 को शेयर बाजार के मंच पर थोक बिक्री के जरिए कंपनी के 7,53,580 इक्विटी शेयर (कंपनी के 0.02 प्रतिशत शेयर) खरीदे। मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने पर इंफोसिस में शिबूलाल की हिेस्सेदारी 0.05 प्रतिशत थी। एक अन्य नियामकीय सूचना के मुताबिक एक दूसरे लेन-देन में शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने बुधवार को इन्फोसिस के 7.53 लाख शेयर 1,327 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस सौदे के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.19 प्रतिशत से घटकर 0.17 प्रतिशत रह गई।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
इससे पहले भी शिबूलाल ने 12 मई को खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए इंफोसिस के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,317.95 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.58 लाख शेयर खरीदे थे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए हैं। तब कुमारी शिबूलाल ने अपने शेयर बेचे थे।