Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उबर टैक्सी कंपनी है या एेप, यूरोप की शीर्ष अदालत आज इस बात का करेगी फैसला

उबर टैक्सी कंपनी है या एेप, यूरोप की शीर्ष अदालत आज इस बात का करेगी फैसला

यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत बुधवार को इस बात पर निर्णय देगी कि एेप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर एक सामान्य टैक्सी कंपनी है या नहीं। हाल ही में विवादों में रही उबर के लिए यह मामला एक और मुसीबत साबित हो सकता है।

Edited by: Manish Mishra
Published : Dec 20, 2017 01:49 pm IST, Updated : Dec 20, 2017 01:49 pm IST
Uber- India TV Paisa
Uber

लक्जेमबर्ग यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत बुधवार को इस बात पर निर्णय देगी कि एेप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर एक सामान्य टैक्सी कंपनी है या नहीं। हाल ही में विवादों में रही उबर के लिए यह मामला एक और मुसीबत साबित हो सकता है। स्थानीय टैक्सी चालक और अधिकारी उबर पर स्थानीय नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते आए हैं। यह मामला भी ऐसे समय सामने आया है जब इसी सप्ताह उबर के एक चालक ने लेबनान के बेरूत में ब्रिटेन के दूतावास की एक कर्मचारी का बलात्कार एवं हत्या का प्रयास करने की बात स्वीकार की है।

उबर 600 से अधिक शहरों में सेवाएं देने का दावा करती है। हालांकि, उसे टैक्सी कंपनियों एवं अन्य प्रतिस्पर्धियों से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है। उनका कहना है कि उबर को वाहनों एवं चालकों के लाइसेंस तथा प्रशिक्षण की महंगी प्रक्रिया से छूट मिल जाती है। यह मामला स्पेन के बार्सिलोना के एक टैक्सी संगठन ने अदालत में दायर किया है। वहां माना जाता है कि उबर एक टैक्सी कंपनी है और उसे इस श्रेणी के लिए जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए।

अदालत के वरिष्ठ सलाहकार महाधिवक्ता मासिएज स्पूनर ने मई में कहा था कि नवाचार के बावजूद उबर परिवहन के ही दायरे में आती है। उन्होंने कहा था कि उबर को राष्ट्रीय कानून के तहत आवश्यक लाइसेंस एवं मंजूरियों की जरूरत को पूरा करना चाहिए।

उबर ने इसके जवाब में कहा था कि इससे मामूली बदलाव होंगे पर इनोवेशन पर बुरा असर पड़ेगा। उबर के प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन कंपनी माने जाने से अधिकांश यूरोपीय देशों में हमारे द्वारा माने जा रहे नियमनों में बदलाव नहीं होगा। हालांकि, यह उन पुराने नियमों में सुधार को प्रभावित करेगा जो महज एक क्लिक पर कैब की सुविधा से लाखों यूरोपीय लोगों को वंचित करता है।

अदालत के न्यायाधीश समान्यत: महाधिवक्ता द्वारा दिए गए सलाह का ही अनुसरण करते हैं। उल्लेखनीय है कि उबर स्पेन, फ्रांस और इंग्लैंड समेत कई यूरोपीय देशों में कानूनी दिक्कतों से गुजर रही है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement