Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन्फोसिस में बड़े बदलाव: प्रेसिडेंट संदीप ददलानी का इस्तीफा, इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त

इन्फोसिस में बड़े बदलाव: प्रेसिडेंट संदीप ददलानी का इस्तीफा, इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त

इन्फोसिस में दो बड़े बदलाव हुए है। पहला प्रेजिडेंट संदीप ददलानी ने इन्फोसिस को छोड़ दिया है। वहीं, दूसरी तरफ इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त हुई।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 16, 2017 12:37 IST
इन्फोसिस में बड़े बदलाव: प्रेसिडेंट संदीप ददलानी का इस्तीफा,  इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त- India TV Paisa
इन्फोसिस में बड़े बदलाव: प्रेसिडेंट संदीप ददलानी का इस्तीफा, इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस में दो बड़े बदलाव हुए है। पहला प्रेजिडेंट संदीप ददलानी ने इन्फोसिस को छोड़ दिया है। वहीं, दूसरी तरफ विप्रो की पूर्व कार्यकारी इंदरप्रीत साहनी को इन्फोसिस ने अपना ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि ददलानी के इस्तीफे से सीईओ विशाल सिक्का को कंपनी के लिए रेवेन्यू हासिल करने में और मुश्किल होगी। यह भी पढ़े: इन्फोसिस ने छंटनी पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा खबरों को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया इस साल करेंगे 20,000 नियुक्तियां

संदीप ददलानी  संदीप ददलानी

ददलानी ने गुरुवार देर रात दिया इस्तीफा

ददलानी पर नए सॉफ्टवेयर से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन पर नजर रखने की सीधी जिम्मेदारी थी। उन्होंने गुरुवार रात अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, मैं इन्फोसिस की निरंतर सफलता और इसके मजबूत नेतृत्व को लेकर बेहद आशान्वित हूं। मैंने कहीं और जाने का फैसला किया है। आगे- बेहद दिलचस्प जिम्मेदारी। यह भी पढ़े: इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी

नितेश बंगा नितेश बंगा

नितेश बंगा लेंगे ददलानी की जगह

इन्फोसिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कहा ददलानी के इस्तीफे का ऐलान किया और कहा कि कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा उनकी जगह लेंगे। इन्फोसिस ने वासवानी को रिटेल, सीपीजी और लॉजिस्टिक्स का ग्लोबल हेड जबकि बंगा को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हेड बनाया है। दोनों 15 जुलाई 2017 से अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।यह भी पढ़े:  नारायण मूर्ति ने दिया IT इंडस्‍ट्री में छंटनी रोकने का आइडिया, वरिष्‍ठ अधिकारियों की सैलरी में हो कटौती

विशाल सिक्का विशाल सिक्का

ददलानी के इस्तीफे पर क्या बोले सिक्का

इंद्रप्रीत साहनी इंद्रप्रीत साहनी

इंद्रप्रीत साहनी को ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त किया

इन्फोसिस ने इंद्रप्रीत साहनी को अपना ग्रुप जनरल काउंसल बनाने की भी घोषणा की। इंद्रप्रीत विप्रो से आ रहे हैं जो 3 जुलाई 2017 से अपना कार्यभार संभालेंगे। इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि यह नियुक्ति 3 जुलाई, 2017 से प्रभावी होगी। विप्रो से पहले साहनी सिलिकॉन वैली में एक मझाौली विधि कंपनी में प्रबंध साझोदार थीं और वह आईटीसी लिमिटेड में भी इन हाउस काउंसिल के तौर पर काम कर चुकी हैं।यह भी पढ़े: Infosys के CEO विशाल सिक्का का वेतन FY17 में 67% घटा, फि‍र भी कर्मचारियों के औसत वेतन से 283 गुना है अधिक

गोपी कृष्णन राधाकृष्णन की जगह हुई इंद्रप्रीत साहनी की नियुक्ति

इंद्रप्रीत साहनी गोपी कृष्णन राधाकृष्णन का स्थान लेंगी जो इन्फोसिस के कार्यकारी जनरल काउंसिल हैं। राधाकृष्णन इसी महीने बाद में अन्य अवसरों का दोहन करने के लिए कंपनी छोड़ेंगे। एक अन्य कार्यकारी संदीप डडलानी ने भी अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। वह विनिर्माण, खुदरा, सीपीजी और लॉजिस्टिक्स के प्रेसीडेंट और प्रमुख थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement