Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम, 12 और 13 जुलाई बंद रहेंगे बैंक

आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम, 12 और 13 जुलाई बंद रहेंगे बैंक

बैंक के कामकाज में दो दिन रुकावट आ सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंकों के कर्मचारियों ने 12 और 13 जुलाई को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की चेतावनी दी है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 11, 2016 10:21 IST
Strike: सरकारी बैंकों के कर्मचारी मंगलवार से दो दिन की हड़ताल पर, ठप हो सकती हैं सभी बैंकिंग सर्विस- India TV Paisa
Strike: सरकारी बैंकों के कर्मचारी मंगलवार से दो दिन की हड़ताल पर, ठप हो सकती हैं सभी बैंकिंग सर्विस

नई दिल्‍ली। आपको बैंक से सं‍बंधित कोई भी जरूरी काम है, तो आज ही निपटा लें। देश भर के बैंक कर्मचारी मंगलवार और बुधवार को हड़ताल पर जा रहे हैं। ऐसे में सरकारी बैंकों में जहां कामकाज प्रभावित होगा वहीं एटीएम से जुड़ी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। कर्मचारी भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते 12 और 13 जुलाई को राष्‍ट्रव्‍यापी हाड़ताल बुलाई गई है। कई बैंकों न कहा है कि हड़ताल की वजह से सामान्‍य बैंक कामकाज प्रभावित हो सकता है। चेक क्लियरेंस, बैंक की शाखाओं में कैश डिपॉजिट और विथड्रॉल सुविधाएं भी इस वजह से प्रभावित होने की संभावना है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीएईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि प्रबंधन के साथ बैंक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की वार्ता शुक्रवार को विफल होने के बाद बैंककर्मियों ने अगले मंगलवार और बुधवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। वेंकटचलम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों को प्रबंधन ने कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया।

केंद्र सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को वार्ता आयोजित की थी।वार्ता में वित्त सेवा विभाग के अधिकारियों, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के प्रतिनिधियों, एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के प्रतिनिधियों और संघ के नेताओं ने भाग लिया।  वेंकटचलम ने कहा कि इच्छित और जानबूझकर बकाएदारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जगह सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बैंकों के निजीकरण और एकीकरण जैसे कदम उठा रही है। एआईबीईए ने प्रस्तावित विलय के विरोध में एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के 45,000 कर्मचारियों से 12 जुलाई को हड़ताल करने का आह्वान किया है। एआईबीईए ने अगले दिन 13 जुलाई को सभी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल की योजना के समर्थन की भी घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement