
प्राइवेट सेक्टर का बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) और फ्लिपकार्ट समूह की क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई प्लेटफॉर्म सुपर मनी (super money) ने गुरुवार को रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह क्रेडिट कार्ड भारत के वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क रुपे पर उपलब्ध है, जो ग्राहकों को बेहतरीन रिवॉर्ड और कैशबैक प्रदान करता है। डिजिटल और फिजिकल रूप से उपलब्ध नया रुपे क्रेडिट कार्ड UPI, कार्ड पीओएस टर्मिनल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ATM के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार्ड, क्रेडिट कार्ड लेन-देन के लिए सुपर मनी ऐप के जरिये किये गए 'स्कैन एंड पे' लेन-देन के एवज़ में 3% कैशबैक और अन्य सभी खर्च श्रेणियों में 1% कैशबैक प्रदान करता है।
कार्ड के मुख्य लाभ
- कार्डधारक हर स्टेटमेंट साइकिल में ₹500 तक कैशबैक पा सकता है।
- यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी सालाना शुल्क के ग्राहकों के लिए लाइफ टाइम फ्री है।
- इस कार्ड पर ₹400 से ₹4,000 तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ है, जिसकी अधिकतम छूट ₹400 प्रति स्टेटमेंट साइकिल है।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले तेजी से बढ़ें
आरबीआई के आंकड़े से पता चलता है कि दिसंबर 2019 में 5.53 करोड़ कार्ड प्रचलन में थे जबकि फरवरी 2025 के अंत तक इनकी संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर लगभग 10.93 करोड़ हो गई। यह आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में हुई शानदार वृद्धि को दर्शाता है। अर्निका दीक्षित, अध्यक्ष एवं प्रमुख - कार्ड्स, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट, एक्सिस बैंक ने कहा कि Axis Bank के पास क्रेडिट कार्ड्स का पूरा पोर्टफोलियो है और हम लगातार अपनी सर्विस में इनोवेशन करते रहते हैं। हम नए ग्राहक वर्गों और उनकी बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए साझेदारियां बढ़ाते जा रहे हैं। आज हमें खुशी है कि हम super.money के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड पेश कर रहे हैं, जो क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट्स को संभव बनाता है।